[ad_1]
Dhanteras 2023: आज पूरे देश में धनतेरस का त्योहार खूब धूमधाम से मनाया जा रहा है. ऐसे में इस मौके में सोने, चांदी और डायमंड की ज्वैलरी की खरीदारी को बहुत शुभ माना जाता है. धनतेरस और दिवाली से ठीक पहले सोने की कीमत में गिरावट दर्ज की गई है. गौरतलब है कि 28 अक्टूबर को सोने की कीमत 63,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई थी. इसके बाद इसकी कीमत में 800 से 1500 रुपये तक की कमी दर्ज की गई है और यह फिलहाल 61,500 से 62,000 के स्तर पर बना हुआ है. पीटीआई की खबर के मुताबिक ऐसे में एक्सपर्ट्स को उम्मीद है कि सोने के कम होते भाव का असर इसकी डिमांड पर डाल सकता है.
गुरुवार को भी कम हुई कीमत
धनतेरस और दिवाली साल में ऐसा वक्त है जब सबसे ज्यादा सोने की खरीदारी होती. धनतेरस के दिन सोने के अलावा चांदी और अन्य धातुओं की बिक्री भी बढ़ जाती है. ऐसे में व्यापारियों को उम्मीद है कि पिछले साल के मुकाबले इस साल गोल्ड की बिक्री में तेजी देखी जा सकती है. वहीं धनतेरस से ठीक एक दिन पहले राजधानी दिल्ली में सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में 400 रुपये तक की गिरावट दर्ज की गई थी और गुरुवार को यहां कीमत 60,950 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गई थी. वहीं पिछले साल की बात करें धनतेरस के मौके पर दिल्ली में सोना 50,139 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिका था. आमतौर पर दर साल धनतेरस के दिन पूरे देश में 20 से 30 टन सोने की खरीदारी होती है.
जबरदस्त बिक्री की है उम्मीद
ऑल इंडिया जेम्स एंड ज्वेलरी डोमेस्टिक काउंसिल के डायरेक्टर दिनेश जैन ने पीटीआई से बात करते हुए यह उम्मीद जताई है कि आज उन्हें धनतेरस के मौके पर अच्छे सेल्स की उम्मीद है. पिछले 10 से 15 दिन में सोने की भाव में आई कमी के बाद कई लोग लाइट वेट ज्वैलरी खरीदने के बारे में सोच सकते हैं. वहीं बहुत से चांदी के सिक्के भी खरीद सकते हैं. वहीं ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए कई ज्वैलर्स मेकिंग चार्ज पर जबरदस्त डिस्काउंट भी दे रहे हैं. ऐसे में इसका असर भी सोने की बिक्री पर दिख सकता है. ऑल इंडिया जेम्स एंड ज्वेलरी ट्रेड फेडरेशन के पूर्व चेयरमैन ने कहा है कि कीमतों का असर निश्चित ही डिमांड पर पड़ेगा.
एक साल में सोने ने दिया जबरदस्त रिटर्न
एक्सिस सिक्योरिटीज के देवेया गगलानी ने पीटीआई से बात करते हुए कहा कि पिछले एक साल में सोने ने निवेशकों को करीब 20 फीसदी का रिटर्न दिया है. ऐसे में यह रिटर्न कई शानदार शेयर्स से अधिक है. सोने में हुए फायदे को देखते हुए देवेया गगलानी ने उम्मीद जताई है कि इस साल भी लोग शानदार रिटर्न के लिए सोने में निवेश कर सकते हैं. व्यापारियों को उम्मीद है कि दोपहर 12 बजे के बाद से सोने के सेल्स में तेजी देखी जा सकती है.
ये भी पढ़ें-
Dhanteras 2023: धनतेरस के शुभ मौके पर बनाएं निवेश का प्लान, पोस्ट ऑफिस की 5 स्कीम हैं बेस्ट!
[ad_2]
Source link