Home Business दुनिया की टॉप-3 सीमेंट कंपनियों में शामिल होगी अल्ट्राटेक, कद बढ़ा देगी केसोराम के साथ ये डील

दुनिया की टॉप-3 सीमेंट कंपनियों में शामिल होगी अल्ट्राटेक, कद बढ़ा देगी केसोराम के साथ ये डील

0
दुनिया की टॉप-3 सीमेंट कंपनियों में शामिल होगी अल्ट्राटेक, कद बढ़ा देगी केसोराम के साथ ये डील

[ad_1]

UltraTech Kesoram Deal: अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड (UltraTech Cement) ने केसोराम इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Kesoram Industries) के सीमेंट बिजनेस (Cement Business) को खरीदने का एलान किया है. अल्ट्राटेक इस सौदे पर 7600 करोड़ रुपये खर्च करेगी. यह सौदा लगभग एक साल में पूरा हो जाएगा. इस फैसले से अल्ट्राटेक की सीमेंट उत्पादन क्षमता में जबरदस्त इजाफा होगा. डील के तहत केसोराम के 52 शेयर के बदले अल्ट्राटेक का एक शेयर मिलेगा. शेयर मार्केट ने भी इस डील की घोषणा को हाथों-हाथ लिया है. शुक्रवार को अल्ट्राटेक का शेयर 9152 रुपये तक पहुंच गया. साथ ही केसोराम इंडस्ट्रीज के शेयर भी 146 रुपये की ऊंचाई पर चल रहे हैं. इस सौदे से अल्ट्राटेक न केवल दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा सीमेंट प्रोड्यूसर बन जाएगी, बल्कि उसे अडानी समूह की चुनौती से निपटने में भी मदद मिलेगी.  

केसोराम इंडस्ट्रीज को मिलेंगे 5379 करोड़ रुपये 

इस डील में केसोराम इंडस्ट्रीज को 5379 करोड़ रुपये मिलेंगे, जबकि 2221 करोड़ रुपये का कर्ज चुकाया जाएगा. अल्ट्राटेक को केसोराम के कर्नाटक और तेलंगाना में स्थित दो प्लांट मिल जाएंगे. इससे कंपनी को सीमेंट उत्पादन का 20 करोड़ टन प्रति वर्ष का लक्ष्य हासिल करने में मदद मिलेगी. केसोराम इंडस्ट्रीज ने बताया कि सिग्नेट इंडस्ट्रीज से डीमर्जर का प्रस्ताव वापस लेकर अल्ट्राटेक के साथ सौदा करने का फैसला किया गया है. शेयरों की अदला-बदली से हमारे सीमेंट कारोबार का मर्जर होगा. सीमेंट बिजनेस को बेचने के बाद केसोराम इंडस्ट्रीज रेयान, ट्रांसपेरेंट पेपर और केमिकल बिजनेस पर अधिक फोकस कर पाएगी. 

गौतम अडानी से मिल रही चुनौती 

पिछले कुछ समय से गौतम अडानी अपने सीमेंट बिजनेस को बढ़ा रहे हैं. कुछ समय पहले ही उन्होंने अंबुजा सीमेंट और एसीसी को खरीदा था. इसलिए कुमार मंगलम बिड़ला की अल्ट्राटेक सीमेंट ने गौतम अडानी से मुकाबले के लिए केसोराम सीमेंट को खरीदने का फैसला किया है. अल्ट्राटेक सीमेंट के बाद अडानी समूह घरेलू सीमेंट इंडस्ट्री में दूसरे नंबर पर है.

13 हजार करोड़ रुपये का निवेश करेगी अल्ट्राटेक 

अल्ट्राटेक सीमेंट ने हाल ही में क्षमता को 21.9 mtpa तक बढ़ाने के लिए 13 हजार करोड़ रुपये का निवेश करने का एलान किया था. आदित्य बिड़ला ग्रुप के अध्यक्ष कुमार मंगलम बिड़ला (Kumar Mangalam Birla) ने कहा था कि कार्बन उत्सर्जन कम करने के मिशन के लिए थर्मल पावर क्षमता में निवेश नहीं किया जाएगा. कंपनी साल 2027 के अंत तक 60 फीसदी से ज्यादा ग्रीन एनर्जी का इस्तेमाल करेगी. अल्ट्राटेक सीमेंट आदित्य बिड़ला ग्रुप की कंपनी है. 

खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆
*T&C Apply
https://bit.ly/ekbabplbanhin

ये भी पढ़ें

फेस्टिव सीजन के बाद सूने हो गए बाजार, एकदम से बंद हुई डिमांड, करोड़ों का माल फंसा 

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here