Home Business दुनिया को रास आ रहा भारत के आम की मिठास, इस सीजन में आम के निर्यात में 19 फीसदी का उछाल

दुनिया को रास आ रहा भारत के आम की मिठास, इस सीजन में आम के निर्यात में 19 फीसदी का उछाल

0
दुनिया को रास आ रहा भारत के आम की मिठास, इस सीजन में आम के निर्यात में 19 फीसदी का उछाल

[ad_1]

India Mango Exports: भारत के आम की मिठास दुनियाभर में बढ़ती जा रही है. वित्त वर्ष 2023-24 के अप्रैल से अगस्त महीने के दौरान भारत से विदेशों में निर्यात किए जाने वाले आम में 19 फीसदी का उछाल देखने को मिला है. इस अवधि के दौरान भारत ने कुल 47.98 मिलियन डॉलर का आम निर्यात किया है. जबकि 2022-23 के इसी अवधि के दौरान भारत ने कुल 40.33 मिलियन डॉलर का आम निर्यात किया था. 

वाणिज्य मंत्रालय ने भारत से आम के निर्यात किये जाने वाले आम को लेकर डेटा जारी किया है. मंत्रालय ने बताया कि कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय के साथ मिलकर एपीईडीए ( Agricultural and Processed Food Products Export Development Authority) ने अप्रैल से अगस्त 2023 के दौरान कुल 27,330 मेट्रिक टन आम का एक्सपोर्ट किया है. इन पांच महीनों में सबसे ज्यादा आम का निर्यात अमेरिका को किया गया है. अमेरिका को कुल 2043.60 आम का निर्यात किया गया है. अमेरिका को आम के निर्यात में भारत को बड़ी सफलता मिली है. पिछले साल के मुकाबले इस वर्ष 19 फीसदी ज्यादा आम निर्यात किया गया है.  जबकि दूसरे देशों के किए गए निर्यात पर गौर करें तो न्यूजीलैंड को 111 टन, ऑस्ट्रेलिया 58.42 टन, जापान 43 टन, दक्षिण अफ्रीका को 4.44 टन आम का निर्यात किया गया. इसके अलावा ईरान, नाइजीरिया, चेक रिपब्लिक, मारीशस को निर्यात किया गया है.

कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय और एपीडा (APEDA) ने संयुक्त रूप से दक्षिण कोरिया के निरीक्षकों को वहां निर्यात के लिए आम के क्लीरेंस के लिए आमंत्रित किया. इसके चलते  भारत को 18.43 मीट्रिक टन दक्षिण कोरिया को आम निर्यात करने की इजाजत मिली. 

2022-23 में आम के निर्यात में बड़ी सफलता मिली थी. मौजूदा सीजन 2023 में भारत ने 41 देशों को आम का निर्यात किया है. एपीडा (APEDA) ने भारत की आजादी के 75 वर्ष पर आजादी का अमृत महोत्व को मनाने के लिए सियोल फूड एंड होटल शो में भारतीय आमों के एक्सपोर्ट को बढ़ावा देने के लिए हिस्सा भी लिया था. एपीडा (APEDA) के प्रयासों से बरहीन को 75 आमों की वैराइटी का निर्यात किया जा सका. 

ये भी पढ़ें 

Reliance Industries News: ईशा, आकाश और अनंत अंबानी होंगे रिलायंस इंडस्ट्रीज के बोर्ड में शामिल, 90% से ज्यादा मतों के साथ शेयरधारकों ने प्रस्ताव पर लगाई मुहर

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here