Home Business देश के अमीरों के क्या हैं शौक, किन आइटम्स पर करेंगे सबसे ज्यादा खर्च- जानिए रिपोर्ट

देश के अमीरों के क्या हैं शौक, किन आइटम्स पर करेंगे सबसे ज्यादा खर्च- जानिए रिपोर्ट

0
देश के अमीरों के क्या हैं शौक, किन आइटम्स पर करेंगे सबसे ज्यादा खर्च- जानिए रिपोर्ट

[ad_1]

Ultra Rich Shopping: देश के अमीरों के शौक क्या हैं और वो किन वस्तुओं पर खर्च करना पसंद करते हैं, ये जानने के लिए लोग काफी उत्सुक रहते हैं. अब इसे लेकर ऐसी रिपोर्ट आई है जो आपकी इसी उत्सुकता को शांत कर सकती है. नाइट फ्रैंक की रिपोर्ट के मुताबिक ये खबर आई है जो आपको चौंका सकती है. देश के हाई नेटवर्थ इंडीविजुअल्स कुछ खास खरीदारी करने में रुचि रखते हैं.

किन आइटम्स पर है अल्ट्रा रिच लोगों की नजर

साल 2023 में कलाकृतियों, घड़ियों और लग्जरी हैंडबैग्स की खरीदारी करने पर अल्ट्रा रिच का फोकस रहा है और ये ट्रेंड इस पूरे साल में जारी रह सकता है. नाइट फ्रैंक की ताजा छपी रिपोर्ट के मुताबिक मौजूदा साल में अल्ट्रा रिच या हाई नेटवर्थ इंडीविजुअल्स (एचएनआई) इन्हीं आइटम्स की खरीदारी करने में ज्यादा रुचि दिखाएंगे. रिपोर्ट के मुताबिक कुल अल्ट्रा रिच या एचएनआई में से 53 फीसदी लोगों में ये रुझान देखने को मिलेगा. इसे ये भी कह सकते हैं कि ये पैशन के आधार पर किए जाने वाले निवेश हैं जिन पर अल्ट्रा-रिच सबसे ज्यादा खर्च करने वाले हैं.

अन्य आइट्म्स जो अल्ट्रा रिच लोगों को हैं पसंद

इन तीन आइटम्स के बाद जो आइटम्स सबसे ज्यादा बिकने वाले हैं उनमें ज्वैलरी, क्लासिक कारें और वाइन शामिल हैं. नाइट फ्रैंक की द वैल्थ रिपोर्ट इस बुधवार को जारी हुई है और इसमें बताया गया है कि एचएनआई किस तरह के सामान की सबसे ज्यादा खरीदारी करने वाले हैं और इसे पैशन ड्रिवन इंवेस्टमेंट कहा जाता है. पैशन ड्रिवन इंवेस्टेमेंट मुख्य रूप से मौद्रिक फायदे के लिए नहीं बल्कि पैशन के आधार पर होता है.

इस रिपोर्ट के मुताबिक एक और बात सामने आई है कि 41 फीसदी अल्ट्रा रिच हाई नेटवर्थ इंडीविजुअल्स साल 2023 में गहनों की खरीदारी करने में ज्यादा रुचि रखेंगे. वहीं 29 फीसदी एचएनआई बराबर-बराबर रूप से क्लासिक कारों और वाइन की खरीदारी करेंगे.

ये भी पढ़ें

Wheat-Rice Sell: महंगे गेहूं-चावल से मिल सकती है राहत, सरकार ओपन मार्केट में करेगी लाखों टन बिक्री

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here