Home Business नहीं रुक रहा छंटनी का दौर! अब इस कंपनी ने 20 फीसदी वर्कफोर्स कम करने का लिया फैसला

नहीं रुक रहा छंटनी का दौर! अब इस कंपनी ने 20 फीसदी वर्कफोर्स कम करने का लिया फैसला

0
नहीं रुक रहा छंटनी का दौर! अब इस कंपनी ने 20 फीसदी वर्कफोर्स कम करने का लिया फैसला

[ad_1]

Shopify Layoffs: दिग्गज कंपनियों में छंटनी का सिलसिला खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. अब कनाडा की दिग्गज ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म कंपनी Shopify ने एक बार फिर बड़े पैमाने पर कर्मचारियों की छंटनी का फैसला किया है. कंपनी अपने कुल वर्कफोर्स को 20 फीसदी कम करने जा रही है. रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार कंपनी ने गुरुवार को यह ऐलान किया कि वह अपने 20 फीसदी एंप्लाइज को बाहर का रास्ता दिखाने वाली है

उम्मीद से बेहतर रहे तिमाही के नतीजे

इससे पहले कंपनी ने अपने पहले तिमाही के नतीजे भी जारी किए जो उम्मीद से कहीं बेहतर हैं. इसके बाद कंपनी के शेयरों में 8 फीसदी तक की बढ़त दर्ज की गई है. मार्च 31 को खत्म हुई तिमाही में कंपनी की कुल कमाई 1.51 अरब डॉलर रही है. वहीं कई एक्सपर्ट्स को उम्मीद थी कि यह 1.43 अरब डॉलर से अधिक नहीं होगा. ऐसे में कंपनी का प्रदर्शन इसे ज्यादा बेहतर रहा है.

Shopify ने पहले भी की बड़ी छंटनी

जुलाई 2022 में भी दिग्गज ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ने बड़े पैमाने पर छंटनी की थी. Shopify ने अपने कुल वर्कफोर्स के 1000 यानी 10 फीसदी कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया था. इस फैसले के बाद कंपनी के फाउंडर और सीईओ टोबी लुत्के ने कहा था कि कंपनी के लिए यह फैसला लेना बेहद जरूरी था. कोरोना लॉकडाउन के दौरान लोगों को शॉपिंग करने का तरीका बहुत बदल गया था और वह ऑनलाइन शॉपिंग पर ज्यादा निर्भर थे. अब इसमें बड़े बदलाव आ गए हैं और लोग अपने पुराने शॉपिंग के तरीकों पर वापस लौट आए हैं.

कॉग्निजेंट ने भी किया छंटनी का ऐलान

अमेरिका की बड़ी कंपनी कॉग्निजेंट ने भी 3,000 कर्मचारियों की छंटनी का ऐलान किया है. कंपनी ने यह फैसला अपने साल दर साल रेवेन्यू में 0.3 फीसदी की गिरावट के बाद लिया है. हालांकि कंपनी का मुनाफा साल दर साल बढ़ा है और इसमें करीब 3 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है. ऐसे में अपने खर्च को मैनेज करने के लिए कंपनी ने बड़े पैमाने पर छंटनी का फैसला किया है.

paisa reels

ये भी पढ़ें-

Petrol Diesel Price: कच्चे तेल के दाम में बढ़त, कहीं बढ़े तो कहीं घट गए पेट्रोल डीजल के दाम, जानें यहां

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here