[ad_1]
<p>एक धारणा है कि किसान आम तौर पर गरीब ही होता है. खेती-किसानी की छवि घाटे के सौदे की बन गई है. हालांकि यही पूरा सच नहीं है. ऐसे भी किसान हैं, जिन्होंने मेहनत से खेती की और परिस्थितियों ने भी साथ दिया, जिससे वे करोड़पतियों में शुमार हो गए. आज हम आपको एक ऐसे ही किसान की करोड़पति बनने वाली कहानी बताने वाले हैं.</p>
<h3>आंध्र प्रदेश के इस किसान की कहानी</h3>
<p>इस कहानी के किसान को परिस्थितियों का ऐसा साथ मिला कि उसकी मेहनत के रंग में निखार आ गया. हाल ऐसा हुआ कि पैसों की बरसात होने वाली कहावत सच साबित हो गई. अब अगर सिर्फ डेढ़ महीने में 4 करोड़ रुपये की कमाई हो जाए तो इसे पैसे की बरसात कह ही सकते हैं. यह बरसात हुई है आंध्र प्रदेश के किसाल मुरली के साथ.</p>
<h3>पिछले साल हुआ तगड़ा नुकसान</h3>
<p>टाइम्स ऑफ इंडिया की एक खबर के अनुसार, आंध्र प्रदेश के चित्तुर जिले के 48 वर्षीय किसान मुरली ने बीते दिनों जबरदस्त कमाई की है. मुरली ने हर साल की तरह इस बार भी टमाटर की खेती की. पिछले साल उन्हें टमाटर ने जबरदस्त नुकसान कराया था और उनका परिवार 1.5 करोड़ रुपये के कर्ज में चला गया था. इस साल टमाटर ने मुरली की किस्मत खोल दी.</p>
<h3>इतनी हो गई अब तक बचत</h3>
<p>इस साल टमाटर की कीमतें आसमान पर हैं. पिछले कई सप्ताह से टमाटर के खुदरा भाव 250 रुपये किलो तक पहुंचे हुए हैं. मुरली को बंपर फसल का भी बोनस मिल गया. अब तक वे 35 बार टमाटर हार्वेस्ट कर चुके हैं और उन्हें अभी 15-20 हार्वेस्ट की उम्मीद है. अभी तक की फसल बेचकर उन्हें सिर्फ 45 दिनों में 4 करोड़ रुपये की कमाई हुई है. सारे कर्ज उतारने और सारे खर्च निकालने के बाद उनकी बचत 2 करोड़ रुपये है.</p>
<h3>इन तीन फैक्टर्स ने की मदद</h3>
<p>टीओआई की रिपोर्ट में मुरली के हवाले से बताया गया है कि उन्हें बिजली की बेहतर आपूर्ति, टमाटर की बंपर उपज और इस साल बाजार में मिल रही अच्छी कीमत से मदद मिली है. मुरली कई एकड़ में टमाटर की खेती कर रहे हैं. अब ताजी कमाई से वह करीब 20 एकड़ और जमीन खरीदने की योजना बना रहे हैं. साथ ही उनकी योजना आधुनिक तकनीकों के इस्तेमाल करने की है.</p>
<h3>कई किसानों को टमाटर ने बनाया करोड़पति</h3>
<p>यह टमाटर से किसान के करोड़पति बनने का पहला वाकया नहीं है. इससे पहले भी महाराष्ट्र से लेकर आंध्र प्रदेश तक के कई किसानों के बारे में खबरों में बताया गया है कि उन्होंने टमाटर के ऊंचे भाव से इस साल खूब फायदा हुआ है और वे करोड़ों की कमाई कर पाने में सफल हुए हैं.</p>
<p><strong>ये भी पढ़ें: <a title="शेयर बाजार में करते हैं ट्रेड तो अभी जान लें ये जरूरी बात, बड़ा असर डालेगा सेबी का नया बदलाव" href="https://www.abplive.com/business/sebi-future-and-options-trade-rule-trade-value-likely-to-be-linked-with-net-worth-income-2462944" target="_blank" rel="noopener">शेयर बाजार में करते हैं ट्रेड तो अभी जान लें ये जरूरी बात, बड़ा असर डालेगा सेबी का नया बदलाव</a></strong></p>
[ad_2]
Source link