Home Business प्रयागराज और वाराणसी में सस्ता तो नोएडा में महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, जानें अपने शहर के रेट्स 

प्रयागराज और वाराणसी में सस्ता तो नोएडा में महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, जानें अपने शहर के रेट्स 

0
प्रयागराज और वाराणसी में सस्ता तो नोएडा में महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, जानें अपने शहर के रेट्स 

[ad_1]

Petrol-Diesel Update: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के दाम में तेज गिरावट जारी है. कच्चा तेल 86 डॉलर प्रति बैरल के करीब आ चुका है. डब्लूटीआई क्रूड ऑयल 0.57 फीसदी गिरकर 86.77 डॉलर प्रति बैरल और ब्रेंट क्रूड ऑयल 0.57 फीसदी गिरकर 90.77 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था. इसी बीच, देश में ईंधन के दाम भी जारी हो चुके हैं. 

तेल कंपनियों की ओर से जारी नए रेट के मुताबिक, कई शहरों में पेट्रोल और डीजल के दाम बदल चुके हैं तो वहीं कुछ शहरों में पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर हैं. देश की राजधानी नई दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये लीटर पर बना हुआ है. मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये लीटर पर है. चेन्नई में पेट्रोल 102.74 रुपये लीटर और डीजल 94.33 रुपये लीटर पर स्थिर है. वहीं कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये है. 

किन शहरों में बदल गए पेट्रोल और डीजल के दाम 

नोएडा और ग्रेटर नोएडा में पेट्रोल की कीमत 47 पैसे बढ़कर 97 रुपये प्रति लीटर और डीजल 43 पैसे बढ़कर 90.14 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. लखनउ में पेट्रोल की कीमत 5 पैसे बढ़कर 96.62 रुपये प्रति लीटर और डीजल 5 पैसे बढ़कर 89.81 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. 

प्रयागराज में पेट्रोल की कीमत 80 पैसे घटकर 96.66 रुपये प्रति लीटर और डीजल 78 पैसे कम होकर 89.86 रुपये लीटर बिक रहा है. वाराणसी में पेट्रोल की कीमत 61 पैसे कम होकर 96.89 रुपये प्रति लीटर और डीजल 59 पैसे कम होकर 90.08 रुपये लीटर ​बिक रहा है. राजस्थान के अजमेर में 10 पैसे पेट्रोल के दाम बढ़कर 108.17 रुपये लीटर और डीजल 9 पैसे बढ़कर 93.44 रुपये प्रति लीटर हो चुके हैं. 

कैसे चेक करें अपने शहर के फ्यूल रेट्स 

अगर आप अपने शहर के फ्यूल रेट जानना चाहते हैं तो आप एक एसएमएस के जरिए ये पता लगा सकते हैं. तेल कंपनियां हर दिन पेट्रोल-डीजल के दाम को सुबह 6 बजे अपडेट कर देती है. आप जब चाहें तो केवल एक मैसेज के जरिए इसे चेक कर सकते हैं. इंडियन ऑयल के ग्राहक RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर भेज दें. बीपीसीएल (BPCL) ग्राहक RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 पर और  HPCL के ग्राहक HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 पर  मैसेज भेज सकते हैं. 

ये भी पढ़ें 

Gold Price Hike: सोने की चमक हुई और तेज, 61500 रुपये प्रति 10 ग्राम के पार पहुंची कीमत, चांदी में 1,000 रुपये प्रति किलो की उछाल

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here