Home Business फिर बढ़ी कच्चे तेल की कीमत, इन शहरों में महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल 

फिर बढ़ी कच्चे तेल की कीमत, इन शहरों में महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल 

0
फिर बढ़ी कच्चे तेल की कीमत, इन शहरों में महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल 

[ad_1]

Fuel Price in India: देश की राजधानी नई दिल्ली में पेट्रोल डीजल की कीमत स्थिर बना हुआ है. हालांकि कुछ छोटे-बड़े शहरों में फ्यूल की कीमत में इजाफा हुआ है. कई महानगरों में भी पेट्रोल—डीजल के दाम स्थिर बने हुए हैं. नई दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये है. 

चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये लीटर बिक रहा है. कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये लीटर बिक रहा है. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर है. 

कहां बदल गए पेट्रोल-डीजल के दाम 

नोएडा में पेट्रोल 35 पैसे सस्ता होकर 96.59 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. वहीं डीजल 35 पैसे सस्ता होकर 89.76 रुपये प्रति लीटर है. गुरुग्राम में पेट्रोल 21 पैसे बढ़कर 96.97 रुपये और डीजल 20 पैसे महंगा होकर 89.84 रुपये प्रति लीटर है.

यहां भी बढ़े पेट्रोल के दाम 

गाजियाबाद में पेट्रोल 14 पैसे महंगा होकर 96.58 रुपये प्रति लीटर और डीजल 13 पैसे महंगा होकर 89.75 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. जयपुर में डीजल 24 पैसे चढ़कर 93.99 रुपये और पेट्रोल 27 पैसे बढ़कर 108.78 रुपये प्रति लीटर हो चुका है. पटना में पेट्रोल डीजल 30 पैसे महंगा हुआ है. यहां पेट्रोल की कीमत 107.54 रुपये और डीजल 94.32 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. 

paisa reels

कच्चे तेल के दाम में ​बढ़ोतरी 

इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के दाम में कुछ दिनों से बढ़ोतरी देखी जा रही है. डब्लूटीआई क्रूड ऑयल की कीमत 0.35 फीसीद चढ़कर 71.44 डॉलर प्रति बैरल और ब्रेंड क्रूड ऑयल की कीमत 0.40 फीसदी चढ़कर 75.30 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है.

फ्यूल रेट चेक करने का प्रॉसेस 

तेल कंपनियां हर दिन पेट्रोल डीजल के रेट्स जारी करती हैं. बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहक नए दाम चेक करने के लिए <डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज दें. वहीं इंडियन ऑयल के ग्राहकों को RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर भेज स​कते हैं. एचपीसीएल  (HPCL) के ग्राहक नए दाम चेक करने के लिए HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर SMS कर कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें  

ICICI Bank: आइसीआईसीआई बैंक ने बल्क एफडी दरों में किया बदलाव, जानिए अब कितना मिलेगा ब्याज

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here