Home Business बंद होने के कगार पर पहुंचा पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस, 11 दिनों में 537 उड़ानें हुई रद्द

बंद होने के कगार पर पहुंचा पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस, 11 दिनों में 537 उड़ानें हुई रद्द

0
बंद होने के कगार पर पहुंचा पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस, 11 दिनों में 537 उड़ानें हुई रद्द

[ad_1]

Pakistan International Airlines Crisis: आर्थिक संकट (Economic Crisis) के दौर से जूझ रहे पाकिस्तान ( Pakistan) की एविएशन कंपनी पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (Pakistan International Airlines) बंद होने के कगार पर है. पिछले 11 दिनों में एयरलाइंस ने 500 से ज्यादा उड़ानों (Flights) को रद्द कर दिया है. पाकिस्तान स्टेट ऑयल (Pakistan State Oil) ने एटीएफ बकाये के भुगतान नहीं करने के चलते पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस को हवाई ईंधन की सप्लाई में कटौती कर दी है. पीएसओ (PSO) के इस फैसले के चलते पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस को 13 अक्टूबर, 2023 के बाद से कुल 537 उड़ानों को रद्द करना पड़ा है. 

पाकिस्तान न्यूज चैनल एआरवाई न्यूज (ARY News) के मुताबिक पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) को सबसे बड़ा संकट का सामना करना पड़ रहा है. गुरुवार को कराची, लाहौर, इस्लामाबाद, क्वेटा, मुल्तान और पेशावर से उड़ान भरने वाले 49 घरेलू और इंटरनेशनल फ्लाइट्स को रद्द करना पड़ा है. पाकिस्तान स्टेट ऑयल (PSO) ने पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस को हवाई ईंधन के सप्लाई को घटा दिया जिसके चलते इन उड़ानों को रद्द करना पड़ा है. इन उड़ानों में कराची से इस्लामाबाद और कराची से टूरबट के उड़ान को भी रद्द कर दिया गया. इस संकट के बीच पीएआई ने पीएसओ को दो दिनों के हवाई ईंधन के लिए 789000 अमेरिकी डॉलर का भुगतान किया है. 

एआरवाई न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक पीआईए के सीईओ आमिर हयात ने वित्तीय संकट के बीच कर्मचारियों के हौसला अफजाई करने के लिए पत्र लिखा है. फाइनेंशियल क्राइसिस के बीच पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस के निजीकरण की भी कवायद चल रही है. 

पीआईए के प्रवक्ता ने कहा कि एयरलाइंस ने पाकिस्तान स्टेट ऑयल (PSO) को 500 मिलियन पाकिस्तानी रुपये का भुगतान कर दिया है और रोजाना बेसिस पर हवाई ईंधन के लिए भुगतान किया जा रहा है. फिलहाल पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस सउदी अरब, कनाडा, चीन समेत दूसरे मुनाफे वाले रूट्स के उड़ान के लिए हवाई ईंधन की खरीदारी कर रहा है. 

ये भी पढ़ें 

Reliance Industries News: ईशा, आकाश और अनंत अंबानी होंगे रिलायंस इंडस्ट्रीज के बोर्ड में शामिल, 90% से ज्यादा मतों के साथ शेयरधारकों ने प्रस्ताव पर लगाई मुहर

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here