Home Business बंद हो गया पेटीएम का वॉलेट और फास्टैग, यूजर अब भी कर पाएंगे ये काम

बंद हो गया पेटीएम का वॉलेट और फास्टैग, यूजर अब भी कर पाएंगे ये काम

0
बंद हो गया पेटीएम का वॉलेट और फास्टैग, यूजर अब भी कर पाएंगे ये काम

[ad_1]

Paytm Wallet And Paytm Fastag: पेटीएम पेमेंट्स बैंक के खिलाफ लगाया गया रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) का प्रतिबंध 16 मार्च से शुरू हो गया है. इसके चलते अब आप पेटीएम वॉलेट (Paytm Wallet) या पेटीएम फास्टैग (Paytm FASTag) में पैसा नहीं डाल सकेंगे. ऐसी स्थिति में आपको पेटीएम की जगह किसी अन्य बैंक या एनबीएफसी का फास्टैग ले लेना चाहिए. यदि आप ऐसा नहीं करेंगे तो टोल पर आपको दोगुना भुगतान करना पड़ेगा. यदि आपके पेटीएम वॉलेट में अभी भी पैसा है तो उसका इस्तेमाल टोल भुगतान में किया जा सकता है. 

फास्टैग बंद करने के लिए टोल फ्री नंबर का करें यूज 

पेटीएम फास्टैग के टोल फ्री नंबर 1800-120-4210 पर कॉल करके आप अपना फास्टैग बंद भी करवा सकते हैं. नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने हाल ही में सलाह जारी की थी कि कस्टमर्स पेटीएम फास्टैग की जगह किसी अन्य बैंक या एनबीएफसी के फास्टैग का इस्तेमाल करें. इसके लिए एनएचएआई ने 39 बैंकों और एनबीएफसी की एक लिस्ट भी जारी की थी. 

यूपीआई और साउंडबॉक्स पर कोई असर नहीं 

आरबीआई की गाइडलाइन के मुताबिक, कस्टमर चाहे तो वह इस पैसे से कोई भुगतान करने के साथ ही अपने बैंक अकाउंट में भी इसे ट्रांसफर कर सकता है. हालांकि, आरबीआई की इस कार्रवाई से पेटीएम यूपीआई पर कोई असर नहीं पड़ेगा. आप निश्चिंत होकर यूपीआई सेवा का इस्तेमाल कर सकते हैं. साथ ही पेटीएम के साउंडबॉक्स भी आरबीआई के इस एक्शन से पूरी तरह बचे रहेंगे. साथ ही टिकट बुकिंग, रीचार्ज और बिल पेमेंट सर्विस पर भी कोई असर नहीं पड़ेगा. 

कस्टमर्स अब क्या कर पाएंगे और क्या नहीं 

पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) को इस्तेमाल करने वाले लोग अब किसी भी तरह का डिपॉजिट या टॉप अप नहीं कर पाएंगे. सैलरी क्रेडिट, डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर और सब्सिडी भी पेमेंट्स बैंक के अकाउंट में अब नहीं आएंगे. हालांकि, रिफंड, कैशबैक और स्वीप इन पार्टनर बैंक की मदद से पेमेंट्स बैंक अकाउंट में आ सकते हैं. वॉलेट कस्टमर्स अब मनी ट्रांसफर या टॉप अप नहीं कर पाएंगे. पेटीएम पेमेंट्स बैंक द्वारा जारी एनसीएमसी कार्ड भी अब रिचार्ज नहीं किए जा सकेंगे. 

ये भी पढ़ें 

Jai Anmol Ambani: अनिल अंबानी के लिए उम्मीद की किरण बने बेटे जय, 2000 करोड़ रुपये का साम्राज्य बनाया

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here