Home Business बाजार में इसी हफ्ते उतरेंगे 1110 करोड़ के 4 आईपीओ, साल की शुरुआत में ही इनवेस्टमेंट का मौका

बाजार में इसी हफ्ते उतरेंगे 1110 करोड़ के 4 आईपीओ, साल की शुरुआत में ही इनवेस्टमेंट का मौका

0
बाजार में इसी हफ्ते उतरेंगे 1110 करोड़ के 4 आईपीओ, साल की शुरुआत में ही इनवेस्टमेंट का मौका

[ad_1]

Upcoming IPO: दिसंबर 2023 में ताबड़तोड़ आईपीओ की लॉन्चिंग होती रही. अब साल 2024 के शुरुआती हफ्तों में ही एक बार फिर से आईपीओ वीक (IPO Week) आ गया है. साल के पहले हफ्ते में कोई नया आईपीओ नहीं आया. मगर, अब दूसरे हफ्ते में लगभग 1110 करोड़ रुपये के एक मेनबोर्ड और तीन एसएमई आईपीओ बाजार में उतरने वाले हैं. इसके साथ ही निवेशकों को एक बार फिर से आईपीओ में इनवेस्ट करने का मौका मिलने जा रहा है. आइए एक नजर इन कंपनियों के आईपीओ पर डाल लेते हैं. 

एक मेनबोर्ड और तीन एसएमई आईपीओ उतरेंगे बाजार में 

इस हफ्ते मेनबोर्ड पर ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन (Jyoti CNC Automation), आईबीएल फाइनेंस (IBL Finance Limited), न्यू स्वान मल्टीटेक (New Swan Multitech) और ऑस्ट्रेलियन प्रीमियम सोलर (Australian Premium Solar) के आईपीओ आने वाले हैं. इसके साथ ही वित्त वर्ष की आखिरी तिमाही की धमाकेदार शुरुआत हो सकती है. ऐसा माना जा रहा है कि आम चुनाव के ऐलान तक आईपीओ की बाजार में भरमार रहने वाली है. सेबी के पास अभी भी विचार के लिए लगभग 36 कंपनियों के आईपीओ प्रस्ताव पड़े हुए हैं. इन कंपनियों की कोशिश बाजार से लगभग 50 हजार इकठ्ठा करने की रहेगी.  

ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन 

सीएनसी मशीन बनाने वाली इस कंपनी का आईपीओ 9 से 11 जनवरी तक खुला रहेगा. इसका प्राइस बैंड 315 से 331 रुपये फिक्स किया गया है. कंपनी ने इस आईपीओ में फ्रेश शेयर जारी किए हैं और इनके जरिए 1000 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. 

आईबीएल फाइनेंस लिमिटेड 

इस एसएमई कंपनी का आईपीओ 33.41 करोड़ रुपये का है. इसमें कंपनी 65.5 लाख फ्रेश शेयर जारी करेगी. कंपनी का आईपीओ 9 से 11 जनवरी तक खुला रहेगा. इसका प्राइस बैंड 51 रुपये रखा गया है. इसके लिए आपको कुल 2000 शेयर का लॉट लेना पड़ेगा.

न्यू स्वान मल्टीटेक 

इस कंपनी का आईपीओ 11 से 15 जनवरी तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा. आईपीओ का साइज 33.11 करोड़ रुपये का है. इसका प्राइस बैंड 62 से 66 रुपये रखा गया है. इसके एक लॉट में 2000 शेयर होंगे. 

ऑस्ट्रेलियन प्रीमियम सोलर 

कंपनी का 28.08 करोड़ रुपये का आईपीओ 11 जनवरी को खुलेगा और 15 जनवरी तक आप इसमें निवेश कर पाएंगे. इसका प्राइस बैंड 51 से 54 रुपये होगा और एक लॉट में निवेशकों को कम से कम 2000 शेयर खरीदने पड़ेंगे.

सेबी ने 28 कंपनियों को आईपीओ लाने की दी मंजूरी 

सूत्रों के मुताबिक, बाजार नियामक सेबी (SEBI) ने 28 कंपनियों को आईपीओ (Initial Public Offer) लाने की मंजूरी दे दी है. इन आईपीओ के जरिए कंपनियां लगभग 30 हजार करोड़ रुपये बाजार से इकट्ठे करने की कोशिश करेंगी. पिछले ही हफ्ते दो एसएमई आईपीओ केसी एनर्जी (Kay Cee Energy) और कौशल्या लॉजिस्टिक्स (Kaushalya Logistics Limited) के सब्सक्रिप्शन बंद हुए थे. इनमें से केसी ने लोगों को लगभग पांच गुना तक मुनाफा दिया. कौशल्या लॉजिस्टिक्स का आईपीओ भी लगभग 390 गुना सब्सक्राइब हुआ है. इससे उम्मीद लगाई जा रही है कि यह निवेशकों को अच्छा मुनाफा देकर जाएगा. 

ये भी पढ़ें 

Pension Yojna: एनपीएस और अटल पेंशन योजना से जुड़े 97 लाख नए लोग, 7 करोड़ से ज्यादा हुए सब्सक्राइबर 

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here