[ad_1]
Stock Market Opening: शेयर बाजार की आज की शुरुआत हल्की गिरावट के साथ हुई है और सेंसेक्स-निफ्टी अहम लेवल से नीचे फिसलकर खुले हैं. निफ्टी 22,000 के नीचे खुला है और सेंसेक्स 72600 के लेवल के नीचे आ गिरा है. हालांकि बाजार खुलने के बाद थोड़ी देर में ही सेंसेक्स-निफ्टी तेजी में लौट आए हैं.
सुबह 9.28 बजे शेयर बाजार का हाल
इस समय तक सेंसेक्स-निफ्टी में तेजी लौट आई है और दोनों इंडाइसेज बढ़त के हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं. बीएसई का सेंसेक्स 91.10 अंक या 0.13 फीसदी चढ़कर 72,734.53 पर आ गया है. एनएसई का निफ्टी 8.85 अंक या 0.04 फीसदी ऊपर आकर 22,032.20 के लेवल पर आ चुका है.
कैसा खुला बाजार
हफ्ते के पहले दिन बीएसई का सेंसेक्स 56.13 अंक या 0.08 फीसदी की गिरावट के साथ 72,587 के लेवल पर खुला है और एनएसई का निफ्टी 33.25 अंक या 0.15 फीसदी की गिरावट के साथ 21,990 के लेवल पर ओपन हुआ है.
सेंसेक्स के शेयरों का हाल
सेंसेक्स के 30 में से 14 शेयर उछाल के साथ कारोबार कर रहे हैं और 16 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. सबसे ज्यादा 3.04 फीसदी की उछाल एमएंडएम में देखी जा रही है और टाटा स्टील 1.66 फीसदी की तेजी के साथ दूसरे स्थान पर है. एनटीपीसी 1.12 फीसदी और टाटा मोटर्स 1.09 फीसदी चढ़े हैं. एलएंडटी 0.61 फीसदी की मजबूती दिखा रहा है और टीसीएस भी 0.59 फीसदी ऊपर है.
रेलवे शेयरों में बड़ा उछाल
आज रेलवे शेयरों में बड़ा उछाल देखा जा रहा है और इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक स्पीच कारण बनी है जो शनिवार से वायरल हो रही है. इसमें उन्होंने रेलवे को देश की प्रगति और विकास का इंजन बताया है जिसके आधार पर आज रेलवे शेयरों में रुझान देखा जा रहा है. इरकॉन और रेलटेल जैसे शेयरों में मजबूती आ रही है.
प्री-ओपनिंग में कैसा रहा बाजार
बाजार की प्री-ओपनिंग में बीएसई का सेंसेक्स 35.24 अंक गिरकर 72608 के लेवल पर कारोबार कर रहा था जबकि एनएसई का निफ्टी 35.70 अंक या 0.16 फीसदी गिरकर 21987 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था.
ये भी पढ़ें
एयर इंडिया के कर्मचारियों को बड़ा झटका, एयरलाइन ने 180 से ज्यादा एंप्लाइज को नौकरी से निकाला
[ad_2]
Source link