[ad_1]
BSE Market Capitalisation: रविवार 3 दिसंबर 2023 को चार बड़े राज्यों के विधानसभा चुनावों के नतीजे घोषित हुए जिसमें तीन में बीजेपी को बड़ी जीत हासिल हुई. और उसके अगले दो दिनों में शेयर बाजार में जो तेजी आई है वो ऐतिहासिक है. दो दिनों में सेंसेक्स में 1800 और निफ्टी में करीब 600 अंकों की तेजी आ चुकी है. और अगर शुक्रवार एग्जिट पोल वाले दिन भी बाजार में आई तेजी को जोड़ लें तो सेंसेक्स में 2300 और निफ्टी में 750 अंकों का उछाल आ चुका है. इस जोरदार तेजी के चलते निवेशकों की संपत्ति में भी जबरदस्त उछाल देखने को मिला है.
3 सेशन में 11 लाख करोड़ की कमाई
पिछले हफ्ते ही बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप ऐतिहासिक 4 ट्रिलियन डॉलर के पार गया था. और पिछले तीन ट्रेडिंग सेशन में बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों के मार्केट कैप में 11 लाख करोड़ रुपये का उछाल आ चुका है. 30 नवंबर 2023 को बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 335.58 लाख करोड़ रुपये रहा था. जो अगले तीन ट्रेडिंग सेशन में बढ़कर 346.51 लाख करोड़ रुपये पर जा पहुंचा है. यानि केवल तीन सेशन में ही भारतीय शेयर बाजार के मार्केट कैप में 10.93 लाख करोड़ रुपये का इजाफा आ चुका है.
8 महीने में 90 लाख करोड़ बढ़ी संपत्ति
बीजेपी को विधानसभा चुनावों में मिली शानदार जीत से उत्साहित शेयर बाजार को लग रहा कि 2024 में भी केंद्र में मोदी सरकार की वापसी हो सकती है जिसके चलते ये तेजी बाजार में देखने को मिल रही है. इस वर्ष मार्च महीने से शेयर बाजार में हल्के फुल्के उठापटक को छोड़ दें तो तेजी बनी हुई है जिसके अगले साल लोकसभा चुनावों तक जारी रहने की संभावना जाहिर की जा रही है. 20 मार्च 2023 को बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप घटकर 255.64 लाख करोड़ रुपये था. लेकिन पिछले 8 महीने के दौरान विदेशी और देशी निवेशकों के दम पर बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट इस लेवल पर आ चुका है. पिछले 8 महीने में भारतीय शेयर बाजार में निवेश करने वाले निवेशकों की संपत्ति में 90 लाख करोड़ रुपये बढ़ चुकी है.
ये भी पढ़ें
[ad_2]
Source link