Home Business बैंकिंग स्टॉक्स में मुनाफावसूली के चलते गिरकर बंद हुआ भारतीय शेयर बाजार

बैंकिंग स्टॉक्स में मुनाफावसूली के चलते गिरकर बंद हुआ भारतीय शेयर बाजार

0
बैंकिंग स्टॉक्स में मुनाफावसूली के चलते गिरकर बंद हुआ भारतीय शेयर बाजार

[ad_1]

Stock Market Closing On 24th May 2023: मौजूदा हफ्ते के तीसरे कारोबारी सत्र में भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ है. निवेशकों की मुनाफावसूली, खासतौर से बैंकिंग स्टॉक्स में प्रॉफिट बुकिंग के चलते बाजार गिरकर क्लोज हुआ है. आज का कारोबार खत्म होने पर बीएसई सेंसेक्स 208 अंकों की गिरावट के साथ 61,773 पर बंद हुआ है तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 62 अंकों की गिरावट के साथ 18,285 अंकों पर बंद हुआ है. 

सेक्टर का हाल

आज के कारोबार में बैंकिंग सेक्टर के स्टॉक्स में गिरावट देखने को मिली है. बैंक निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुआ है. बैंक निफ्टी में 276 अंक या 0.63 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है. इसके अलावा मेटल्स, इंफ्रा, कमोडिटी सेक्टर के शेयरों में गिरावट देखने को मिली है. जबकि आईटी, ऑटो, एफएमसीजी, एनर्जी, फार्मा, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, हेल्थकेयर सेक्टर के शेयरों में चतेजी देखने को मिली है. मिडकैप और स्मॉल कैप इंडेक्स तेजी के साथ क्लोज हुआ है.  














इंडेक्‍स का नाम बंद होने का स्‍तर उच्‍च स्‍तर निम्‍न स्‍तर प्रतिशत बदलाव
BSE MidCap 26,491.57 26,585.18 26,393.42 00:02:01
BSE Sensex 61,801.29 62,154.14 61,708.10 -0.29%
BSE SmallCap 29,933.11 30,059.93 29,827.17 0.10%
India VIX 13.11 13.44 12.41 4.03%
NIFTY Midcap 100 33,031.35 33,136.70 32,865.40 0.21%
NIFTY Smallcap 100 9,949.40 10,002.30 9,908.35 0.01%
NIfty smallcap 50 4,483.45 4,506.00 4,470.60 -0.13%
Nifty 100 18,170.00 18,267.80 18,149.30 -0.27%
Nifty 200 9,573.90 9,621.95 9,559.85 -0.21%
Nifty 50 18,285.40 18,392.60 18,262.95 -0.34%

चढ़ने गिरने वाले स्टॉक्स 

आज के ट्रेड में सन फार्मा 1.96 फीसदी, आईटीसी  1.07 फीसदी, इंडसइंड बैंक 1.13 फीसदी, टाइटन कंपनी 1.05 फीसदी, पावर ग्रिड 0.88 फीसदी, मारूति सुजुकी 0.77 फीसदी  की तेजी के साथ बंद हुआ है. और टाटा मोटर्स 1.49 फीसदी, एचडीएफसी बैंक 1.33 फीसदी, एचडीएफसी 1.23 फीसदी, बजाज फिनसर्व 0.73 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है. 

निवेशकों की संपत्ति में गिरावट

आज के कारोबारी सत्र में बाजार में गिरावट के चलते निवेशकों को नुकसान हुआ है. बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप घटकर 279.55 लाख करोड़ रुपये पर आ गया जो मंगलवार को  279.78 लाख करोड़ रुपये रहा था. यानि आज के ट्रेड में निवेशकों की संपत्ति में 23000 करोड़ रुपये की कमी आई है. 

paisa reels

ये भी पढ़ें 

India Inflation: महंगाई के खिलाफ युद्ध अभी नहीं हुआ खत्म, अल नीनो फैक्टर बिगाड़ सकता है खेल! 

 

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here