Home Business भारती हेक्साकॉम के आईपीओ को मिला संस्थागत निवेशकों का शानदार रेस्पांस, 30 गुना हुआ सब्सक्राइब

भारती हेक्साकॉम के आईपीओ को मिला संस्थागत निवेशकों का शानदार रेस्पांस, 30 गुना हुआ सब्सक्राइब

0
भारती हेक्साकॉम के आईपीओ को मिला संस्थागत निवेशकों का शानदार रेस्पांस, 30 गुना हुआ सब्सक्राइब

[ad_1]

Bharti Hexacom IPO: भारती हेक्साकॉम के आईपीओ को निवेशकों का शानदार रेस्पांस मिला है. आवेदन के आखिरी दिन आईपीओ क्लोज होने के बाद भारती हेक्साकॉम का आईपीओ कुल 30 गुना ओवरसब्क्राइब होकर बंद हुआ है. आईपीओ को संस्थागत निवेशकों का जबरदस्त रेस्पांस मिला है. संस्थागत निवेशकों का कोटा कुल 48.57 गुना ओवरसब्सक्राइब हुआ है. 

भारती हेक्साकॉम के आईपीओ में संस्थागत निवेशकों के लिए 2,25,00,00 शेयर्स रिजर्व रखे गए थे और कुल 1,09,29,25,340 शेयर्स के लिए आवेदन हासिल हुआ है और 48.57 गुना ये कैटगरी सब्सक्राइब हुआ है. गैर-संस्थागत निवेशकों के कुल 1,12,50,000 शेयर्स रिजर्व रखे गए थे और कुल 11,83,09,620 शेयर्स के लिए आवेदन प्राप्त हुआ है और 10.52 गुना ये कैटगरी सब्सक्राइब हुआ है. रिटेल निवेशकों के लिए 75 लाख शेयर्स रिजर्व रखे गए थे और ये रिटेल निवेशकों का कोटा 2.83 गुना सब्सक्राइब हुआ है. इस कैटगरी के निवेशकों का रेस्पांस थोड़ा फीका रहा है. आईपीओ में कुल 4,12,50,000 शेयर्स रिजर्व रखे गए थे और 1,23,24,84,838 शेयर्स के लिए आवेदन प्राप्त हुआ है. आईपीओ कुल 29.88 गुना सब्सक्राइब हुआ है. 

भारती हेक्साकॉम का आईपीओ 3 ये 5 अप्रैल तक आवेदन के लिए खुला हुआ था. कंपनी ने 542 – 570 रुपये प्रति शेयर आईपीओ का प्राइस बैंड फिक्स किया था. आईपीओ के जरिए भारती हेक्साकॉम  ने बाजार से 4275 करोड़ रुपये जुटाये हैं.  केवल ऑफर फॉर सेल (Offer For Sale) के जरिए शेयर्स बेचा गया है. आईपीओ में नए शेयर्स ऑफर नहीं किये जा रहे. टेलीक्म्यूनिकेशंस कंसलटेंट्स ऑफ इंडिया ऑफर फॉर सेल के जरिए 7.5 करोड़ शेयर्स या 15 फीसदी हिस्सेदारी  बेचने जा रही है. 

भारती हेक्साकॉम में सुनील भारती मित्तल (Sunil Bharti Mittal) के भारती एयरटेल (Bharti Airtel) की 70 फीसदी हिस्सेदारी है और 30 फीसदी हिस्सेदारी टीसीआईएल (TCIL) के पास है. आईपीओ में अलॉटमेंट 8 अप्रैल तक हो जाएगा और 12 अप्रैल तक एनएसई और बीएसई पर आईपीओ की लिस्टिंग की उम्मीद है. भारती हेक्साकॉम राजस्थान और पूर्वोत्तर राज्यों में टेलीकॉम सर्विस देती है. एसबीआई कैपिटल मार्केट्स, एक्सिस कैपिटल, बीओबी कैपिटल मार्केट्स, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज औऱ आईआईएफएल सिक्योरिटीज आईपीओ के बुक – रनिंग लीड मैनेजर्स हैं.

ये भी पढ़ें 

IMF ने एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यन के भारत के GDP ग्रोथ रेट को लेकर दिए बयान से पल्ला झाड़ा

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here