Home Business भारी गिरावट पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 600 अंक फिसलकर 71 हजार के नीचे, निफ्टी भी टूटा

भारी गिरावट पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 600 अंक फिसलकर 71 हजार के नीचे, निफ्टी भी टूटा

0
भारी गिरावट पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 600 अंक फिसलकर 71 हजार के नीचे, निफ्टी भी टूटा

[ad_1]

Stock Market Opening: शेयर बाजार की ओपनिंग आज जोरदार गिरावट के साथ हुई है और ग्लोबल बाजारों की गिरावट का असर घरेलू बाजारों पर आ गया है. कल अमेरिकी बाजारों में जबरदस्त गिरावट रही और सुबह एशियाई बाजार भी ज्यादातर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे. यूएस मार्केट की गिरावट का असर आईटी स्टॉक्स पर आ चुका है और ये सेक्टर 2 फीसदी टूटा है.

शेयर बाजार की ओपनिंग में चौतरफा लाल निशान छाया

बीएसई का सेंसेक्स 519.94 अंकों या 0.73 फीसदी की जोरदार गिरावट के साथ 71,035 के लेवल पर ओपन हुआ है. एनएसई का निफ्टी 165.10 पॉइंट्स या 0.76 फीसदी की गिरावट के साथ 21,578 के लेवल पर खुला है. बाजार खुलते ही निफ्टी 180 अंक नीचे आ चुका था और सेंसेक्स तुरंत 71,000 के लेवल को तोड़ चुका है. 

बाजार की गिरावट के मुख्य पॉइंट्स जानें

  1. एडवांस-डेक्लाइन रेश्यो में एनएसई के 281 शेयर तेजी पर थे तो 1372 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है.
  2. लगभग सभी सेक्टर्स में गिरावट का लाल निशान हावी है और मिडकैप इंडेक्स 1.5 फीसदी से ज्यादा टूटा है.
  3. सेंसेक्स में 30 के 30 शेयर गिरावट के लाल निशान पर ट्रेड कर रहे हैं.
  4. निफ्टी के 50 में से 46 शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं.
  5. बाजार खुलने के 15 मिनट बाद एनएसई निफ्टी में 200 अंकों की भारी-भरकम गिरावट आ चुकी है.

बैंक निफ्टी की जबरदस्त गिरावट से बाजार का जोश ठंडा

बाजार खुलने के 15 मिनट के भीतर बैंक निफ्टी करीब 600 अंक टूट चुका है और 45,000 के अहम लेवल को तोड़ चुका है. बैंक निफ्टी इस समय 592 अंक फिसलकर यानी 1.30 फीसदी की गिरावट के साथ 44910 के लेवल पर दिखाई दे रहा है. बैंक निफ्टी के सभी 12 शेयरों में गिरावट का लाल निशान हावी है. 

सेंसेक्स-निफ्टी के सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयर

सेंसेक्स-निफ्टी का टॉप लूजर आज विप्रो है जो 2.50 फीसदी टूटा है. वहीं दोनों ही इंडाइसेज में आईटी शेयर सबसे ज्यादा टूटे हैं. इंफोसिस, टेक महिंद्रा और एचडीएफसी बैंक के शेयर आज सेंसेक्स और निफ्टी के सबसे ज्यादा गिरावट वाले शेयर बने हुए हैं.

ये भी पढ़ें

Bima Sugam: बीमा सुगम के लिए IRDAI के ड्राफ्ट नियम जारी, बिना खर्च के ले सकेंगे इंश्योरेंस और बीमा सर्विसेज

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here