[ad_1]
EPFO: हर नौकरीपेशा व्यक्ति की सैलरी का एक हिस्सा कर्मचारी भविष्य निधि संगठन में जमा होता है. ये पैसे कर्मचारी को रिटायरमेंट के बाद मिल जाते हैं. ऐसे में ये लोगों की जिंदगी की जमा पूंजी हो जाती है. हर ईपीएफ मेंबर को 12 अंकों वाली एक यूनिक आईडी दी जाती है, जिसके जरिए वह अपना ईपीएफ बैलेंस, पीएफ खाते को ऑपरेट कर सकते हैं.
बार-बार नौकरी बदलने के बाद भी यह 12 अंक का यूनिक नंबर नहीं बदलता है. ऐसे में यह नंबर आपके पास होना बहुत आवश्यक है. कई बार लोग अपना UAN नंबर भूल जाते हैं. ऐसे में आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. आप कुछ आसान स्टेप्स फॉलो करके अपना यूएन नंबर प्राप्त कर सकते हैं. हम आपको इसके डिटेल्स के बारे में बता रहे हैं.
किस काम है UAN नंबर-
ऑनलाइन पीएफ ट्रांसफर करने के लिए यूएन नंबर की आवश्यकता पड़ेगी.
बैलेंस चेक करने के लिए यूएन नंबर की आवश्यकता पड़ेगी.
विड्रॉल के लिए यूएन नंबर की आवश्यकता पड़ती है.
EPFO पोर्टल पर चेक कर सकते हैं UAN नंबर
1. EPFO पोर्टल पर जाकर कोई भी ईपीएफओ मेंबर अपना यूएन नंबर आसानी से पता कर सकता है.
2. इसके लिए आप https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/ पर क्लिक करें.
3. इसके बाद आपको Our Services के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
4. आगे For Employees के विकल्प पर क्लिक करें.
5. इसके बाद आपको मेंबर यूएन/Online Services पर क्लिक करना होगा.
6. फिर आपको UAN पोर्टल पर क्लिक करना पड़ेगा.
7. आपसे यहां मोबाइल नंबर और PF मेंबर आईडी दर्ज करना होगा.
8. इसके बाद आपको Get Authorization Pin के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
9. आगे आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसे यहां दर्ज कर दें.
10. आगे Validate OTP पर क्लिक करें.
11. कुछ ही मिनटों में आपको यूएन नंबर मिल जाएगा.
मिस्ड कॉल के जरिए भी पता कर सकते हैं UAN नंबर-
ईपीएफओ खाताधारक केवल ईपीएफओ पोर्टल ही नहीं बल्कि रजिस्टर्ड मोबाइल से मिस्ड देकर भी अपना यूएन नंबर पता कर सकते हैं. इसके लिए आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से केवल 01122901406 पर मिस्ड कॉल देना होगा. इसके कुछ मिनटों में ही आप यूएन नंबर के अलावा ईपीएफ अकाउंट होल्डर का नाम, डेट ऑफ बर्थ, आधार नंबर, खाते में आखिरी योगदान, पीएफ बैलेंस जैसी कई जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें-
Income Tax News: ठप हुआ इनकम टैक्स का पोर्टल, 3 दिन के लिए सारी सेवाएं बंद, जानें कारण
[ad_2]
Source link