Home Business महंगाई के आंसू नहीं रुलाएगा प्याज! अभी से हरकत में सरकार, ये अपडेट कर देंगे निश्चिंत

महंगाई के आंसू नहीं रुलाएगा प्याज! अभी से हरकत में सरकार, ये अपडेट कर देंगे निश्चिंत

0
महंगाई के आंसू नहीं रुलाएगा प्याज! अभी से हरकत में सरकार, ये अपडेट कर देंगे निश्चिंत

[ad_1]

<p>बीते कुछ महीने टमाटर ने देश में महंगाई को बढ़ाने में योगदान दिया. उसके बाद आशंका जताई जा रही थी कि प्याज आने वाले महीनों में परेशान कर सकता है. इस आशंका के मद्देनजर सरकार ने पहले से तैयारियां तेज कर दी है और यह सुनिश्चित करने में लगी हुई है कि किसी भी हाल में फेस्टिव सीजन के दौरान आम लोगों को प्याज के कारण महंगाई के आंसू न रोने पड़ जाएं.</p>
<h3>प्याज से जुड़े ये 2 बड़े अपडेट</h3>
<p>इसके लिए सरकारी एजेंसियां कई जगहों पर रियायती भाव में लोगों को प्याज उपलब्ध करा रही हैं. अब इस बारे में ऐसे नए अपडेट सामने आए हैं, जो आपको इस बात को लेकर आश्वस्त कर सकते हैं कि आने वाले दिनों में प्याज के भाव बेकाबू नहीं होने वाले हैं. ये अपडेट प्याज की खरीद से जुड़े हुए हैं. सरकार एक ओर घरेलू स्तर पर प्याज खरीद रही है, दूसरी ओर प्याज के निर्यात पर पाबंदी लगा दी गई है.</p>
<h3>इन दो राज्यों में हो रही खरीद</h3>
<p>भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता महासंघ यानी एनसीसीएफ ने शनिवार को बताया कि उसने पिछले चार दिनों में किसानों से 2,826 टन प्याज की सीधी खरीद की है. यह खरीद 2,410 रुपये प्रति क्विंटल की दर से हुई है. न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार, एनसीसीएफ के प्रबंध निदेशक एनीस जोसेफ चंद्रा ने बताया है कि सहकारी समिति ने 22 अगस्त को महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में किसानों से सीधे खरीद शुरू की.</p>
<h3>इतना प्याज खरीदने का लक्ष्य</h3>
<p>महाराष्ट्र में लगभग 12-13 खरीद केंद्र खोले गए हैं और मांग के आधार पर इनकी संख्या बढ़ाई जाएगी. पिछले चार दिनों में हमने लगभग 2,826 टन प्याज खरीदा है. ज्यादातर खरीद महाराष्ट्र से हुई है. कुल एक लाख टन खरीदने का लक्ष्य है. किसानों से सीधे 2410 रुपये प्रति क्विंटल पर प्याज की खरीद हो रही है, जो मौजूदा थोक भाव 1900-2000 रुपये प्रति क्विंटल की तुलना में ज्यादा है.</p>
<h3>निर्यात पर लगी है पाबंदी</h3>
<p>सरकार ने इस साल प्याज के लिए बफर स्टॉक का लक्ष्य तीन लाख टन से बढ़ाकर पांच लाख टन कर दिया है. सरकार ने घरेलू बाजार में प्याज की कीमतों को नियंत्रित रखने और आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए निर्यात पर पाबंदियां लगा दी है. निर्यात रोके जाने से किसानों को परेशानी न हो, इसके लिए सरकारी एजेंसियां बड़े पैमाने पर प्याज खरीद रही हैं. एनसीसीएफ और नाफेड को किसानों से सीधे एक लाख टन प्याज खरीदने के लिए कहा गया है. सरकार इसके साथ-साथ लोगों को सस्ते भाव पर प्याज भी उपलब्ध करा रही है.</p>
<p><strong>ये भी पढ़ें: <a title="एसबीआई ने सोशल सिक्योरिटी स्कीम्स के लिए लॉन्च की ये सुविधा, सिर्फ आधार कार्ड से हो जाएगा काम" href="https://www.abplive.com/business/largest-psb-sbi-launches-aadhaar-based-enrollment-for-social-security-schemes-2481814" target="_blank" rel="noopener">एसबीआई ने सोशल सिक्योरिटी स्कीम्स के लिए लॉन्च की ये सुविधा, सिर्फ आधार कार्ड से हो जाएगा काम</a></strong></p>

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here