Home Business मिलिए अंबानी फैमिली के उस खास सदस्य से जो नहीं है अंबानी, फिर भी सबकी आंखों का है तारा

मिलिए अंबानी फैमिली के उस खास सदस्य से जो नहीं है अंबानी, फिर भी सबकी आंखों का है तारा

0
मिलिए अंबानी फैमिली के उस खास सदस्य से जो नहीं है अंबानी, फिर भी सबकी आंखों का है तारा

[ad_1]

Anant Radhika Wedding: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री वेडिंग सेरेमनी गुजरात के जामनगर में संपन्न हो चुकी है. इस कार्यक्रम में दुनियाभर के गणमान्य लोग शामिल हुए थे. कार्यक्रम की कई तस्वीरें और वीडियो अभी भी सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे हैं. इनमें से एक तस्वीर सभी को बहुत पसंद आई है. इसमें अंबानी फैमिली (Ambani Family) अपने पालतू कुत्ते हैप्पी के साथ दिखाई दे रहे हैं. हैप्पी को अंबानी परिवार का अभिन्न हिस्सा माना जाता है. इसे पूरे परिवार में सभी प्यार करते हैं. वह अनंत राधिका की सगाई की दौरान भी चर्चा में आया था. 

सगाई की अंगूठी लाया था हैप्पी  

मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी (Anant Ambani) की शादी राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) से जुलाई में हो सकती है. प्री वेडिंग कार्यक्रम (Pre Wedding Ceremony) 1 से 3 मार्च तक आयोजित किए गए. इसमें अंबानी परिवार और उनके गेस्ट के अलावा सबसे ज्यादा चर्चा में हैप्पी ही रहा. अनंत राधिका की सगाई जनवरी, 2023 में हुई थी. उस दौरान अंबानी फैमिली का गोल्डन रिट्रीवर डॉग हैप्पी ही सगाई की अंगूठी लाया था. अब वह फैमिली फोटो में दिखाई दिया है. 

अन्न सेवा से शुरू हुए थे प्री वेडिंग कार्यक्रम

फैमिली फोटो में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी, नीता अंबानी, आकाश, ईशा, अनंत, श्लोका मेहता, आनंद पीरामल और राधिका मर्चेंट के साथ हैप्पी भी दिखाई दिया. यह तस्वीर जामनगर में ली गई, जहां अंबानी फैमिली के हाई प्रोफाइल गेस्ट भी आए थे. प्री वेडिंग कार्यक्रम अन्न सेवा (Anna Seva) के साथ शुरू हुआ. अन्न सेवा में रिलायंस टाउनशिप (Reliance Township) के आसपास मौजूद गांवों के लोगों को भोजन कराया गया. इसके बाद रिलायंस परिवार (Reliance Parivaar) के कर्मचारियों और उनके परिवारों के साथ कार्यक्रम आयोजित किए गए. 

अनंत अंबानी ने किया था वनतारा का ऐलान

जनवरी, 2023 में सगाई अंबानी फैमिली के मुंबई स्थित घर एंटिलिया (Antilia) में आयोजित की गई थी. इस दौरान दुनिया ने हैप्पी को अपनी पीठ पर सगाई की अंगूठी लाते हुए देखा था. इसके कुछ महीनों बाद नीता अंबानी ने द वीक को दिए इंटरव्यू में कहा था कि वह दादी, मां होने के साथ-साथ डॉग मदर भी हैं. मेरी बेटा अनंत अब तक 5000 कुत्तों को बचा चुका है. हाल ही में अनंत अंबानी ने वनतारा के बारे में ऐलान किया था. इसमें हाथी, तेंदुए, शेर, मगरमच्छ समेत चिड़िया और सरीसर्पों को सुरक्षित निवास स्थान उपलब्ध कराया गया है. 

ये भी पढ़ें 

IPO Boom: आईपीओ मार्केट के बड़े खिलाड़ी बने सचिन-आमिर-अजय और कटरीना, कई गुना हुआ मुनाफा 

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here