Home Business मॉरीशस के रास्ते आने वाले एफपीआई को झटका, सरकार ने समाप्त की ये छूट

मॉरीशस के रास्ते आने वाले एफपीआई को झटका, सरकार ने समाप्त की ये छूट

0
मॉरीशस के रास्ते आने वाले एफपीआई को झटका, सरकार ने समाप्त की ये छूट

[ad_1]

<p>भारत ने मॉरीशस रूट पकड़ने वाले विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) को बड़ा झटका दिया है. दरअसल सरकार ने मॉरीशस के रास्ते आने वाले विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों को आसान टैक्स के मिल रहे फायदों को समाप्त करने का निर्णय लिया है.</p>
<h3>7 मार्च को ही दोनों देशों ने किए हस्ताक्षर</h3>
<p>सीएनबीसी टीवी18 की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस संबंध में दोनों देशों मॉरीशस और भारत की सरकारों ने डबल टैक्सेशन अवॉयडेंस एग्रीमेंट में सुधार किया है. रिपोर्ट के अनुसार, दोनों देशों के बीच इस संबंध में 7 मार्च को ही समझौते पर हस्ताक्षर हो गए, लेकिन बदलावों के बारे में जानकारी को पहली बार बुधवार को सार्वजनिक किया गया.</p>
<h3>पुराने एफपीआई कर सकते हैं एक्जिट</h3>
<p>ईटी की एक अलग रिपोर्ट में विशेषज्ञों के हवाले से कहा गया है कि नियमों में इस बदलाव का असर न सिर्फ नए एफपीआई पर होगा, बल्कि पहले आ चुके विदेशी पोर्टफोलियो निवेश पर भी इसका असर दिख सकता है और पुराने एफपीआई भारतीय बाजार से एक्जिट कर सकते हैं. हालांकि जानकारी सामने आने के बाद भी बुधवार को घरेलू बाजार में तेजी का क्रम बरकरार रहा.</p>
<h3>बुधवार को बाजार ने बनाया रिकॉर्ड</h3>
<p>बुधवार के कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 354.45 अंक (0.47 फीसदी) मजबूत होकर 75,038.15 अंक पर बंद हुआ. यह इतिहास में पहला ऐसा मौका है, जब सेंसेक्स 75 हजार अंक के पार बंद हुआ हो. दिन के कारोबार में सेंसेक्स ने 75,124.28 अंक का नया ऑल टाइम हाई लेवल भी बनाया था. इसी तरह निफ्टी ने 22,775.70 अंक का नया ऑल टाइम हाई लेवल छूने के बाद 111.05 अंक (0.49 फीसदी) की बढ़त के साथ 22,753.80 अंक के स्तर पर कारोबार को समाप्त किया.</p>
<h3>इन निवेशकों को होगी दिक्कतें</h3>
<p>दोनों देशों के बीच हुए नए समझौते के तहत अब इसे किसी तीसरे देश के नागरिकों के परोक्ष लाभ के लिए इस्तेमाल में नहीं लाया जा सकता है. लगभग सभी मामलों में ऐसा पाया गया है कि भारत में निवेश करने वाले मॉरीशस स्थित निकायों के शेयरहोल्डर या इन्वेस्टर तीसरे देशों के होते हैं. भारत और मॉरीशस के बीच समझौते में बदलाव से ऐसे निवेशकों को दिक्कतें हो सकती हैं.</p>
<p><strong>ये भी पढ़ें: <a title="सोने की ऐतिहासिक रैली, इन कारणों से 72 हजार के पार निकला भाव" href="https://www.abplive.com/photo-gallery/business/these-are-factors-behind-gold-rally-on-which-prices-of-yellow-metal-crosses-72-thousand-2662692" target="_blank" rel="noopener">सोने की ऐतिहासिक रैली, इन कारणों से 72 हजार के पार निकला भाव</a></strong></p>

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here