Home Business यूपीआई पेमेंट में आ रही मुकेश अंबानी की जिओ, पेटीएम-फोनपे की धड़कनें हुईं तेज  

यूपीआई पेमेंट में आ रही मुकेश अंबानी की जिओ, पेटीएम-फोनपे की धड़कनें हुईं तेज  

0
यूपीआई पेमेंट में आ रही मुकेश अंबानी की जिओ, पेटीएम-फोनपे की धड़कनें हुईं तेज  

[ad_1]

Jio UPI: भारतीय टेलीकॉम सेक्टर का बड़ा खिलाड़ी जिओ (Jio) अब यूपीआई पेमेंट में उतरने वाला है. जिओ के इस सेगमेंट में आने से पेटीएम और फोनपे जैसे बड़े खिलाड़ियों को कड़ी टक्कर मिलने वाली है. जिओ जब टेलीकॉम सेक्टर में आई थी तो उसने फ्री सर्विस देकर बड़ा धमाका किया था. इसके चलते 3 बड़े प्लेयर्स को छोड़कर सभी को अपनी सर्विस बंद करनी पड़ी थीं. अब जिओ ने साउंडबॉक्स (Jio Soundbox) रिटेल आउटलेट्स पर देना शुरू कर दिया है. यह पेटीएम साउंडबॉक्स (Paytm Soundbox) को सीधी चुनौती है. 

जिओ साउंडबॉक्स का ट्रायल शुरू 

मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की जिओ पे एप (Jio Pay App) सर्विस में साउंडबॉक्स के जुड़ जाने से कंपनी की यूपीआई पेमेंट सेगमेंट में दखल बढ़ जाएगी. एनबीटी की रिपोर्ट के अनुसार, जिओ ने साउंडबॉक्स का ट्रायल शुरू कर दिया है. इस सेगमेंट में पेटीएम (Paytm), फोनपे (PhonePe) और गूगल पे (Google Pay) पहले से पकड़ बनाए हुए हैं. हालांकि, पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payment Bank) के खिलाफ आरबीआई की कार्रवाई से पेटीएम के सामने बड़ा संकट खड़ा हुआ. डिजिटल पेमेंट सेगमेंट में इस अवसर का लाभ उठाने के लिए जिओ ने तेजी से कदम उठाने शुरू कर दिए हैं. कंपनी दुकानदारों को अच्छे इंसेंटिव भी दे रही है. 

पेटीएम संकट से मिल गया अच्छा मौका 

रिपोर्ट के मुताबिक, पेटीएम संकट (Paytm Crisis) के चलते जिओ को आगे बढ़ने का अच्छा मौका मिल गया है. जिओ के इस कदम से अन्य कंपनियां प्रतिस्पर्धा बढ़ने के लिए कमर कस चुकी हैं. जिओ को उसके मौजूदा इंफ्रास्ट्रक्चर और टेक्नोलॉजी की मदद से यूपीआई पेमेंट सेगमेंट में आगे बढ़ने में ज्यादा दिक्कत नहीं आने वाली है. कंपनी आसानी से डिजिटल पेमेंट सेक्टर में बड़ी बाजार हिस्सेदारी हासिल कर सकती है. भारत में डिजिटल पेमेंट सेगमेंट लगातार बढ़ रहा है. 

फ्लिपकार्ट शुरू कर चुका है अपनी यूपीआई सेवा 

हाल ही में दिग्गज ईकॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट (Flipkart) ने भी अपनी यूपीआई सर्विस (Unified Payments Interface) शुरू करने का ऐलान किया था. कंपनी ने एक्सिस बैंक के साथ मिलकर अपना यूपीआई हैंडल (@fkaxis) लॉन्च किया था. डिजिटल पेमेंट सर्विस में उतरकर कंपनी अपने कस्टमर्स को और ज्यादा सुविधाएं देना चाहती है. फिलहाल फ्लिपकार्ट यूपीआई (Flipkart UPI) सिर्फ एंड्रॉइड कस्टमर्स के लिए उपलब्ध है. इसकी मदद से उपभोक्ता सीधा फ्लिपकार्ट एप से भी पेमेंट कर सकते हैं. 

ये भी पढ़ें

Biggest SME IPO: दलाल स्ट्रीट पर आ रहा है सबसे बड़ा आईपीओ, पैसा लगाने के लिए हो जाइए तैयार 

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here