[ad_1]
Ram Mandir Pran Pratishtha: अयोध्या के राम मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम को लेकर भारत में ही नहीं विदेश में भी धूम मची है. देश के लोग जैसे राम लला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर उत्साहित हैं, उससे ऐसा लगता है जैसे भारतीयों का सदियों का इंतजार पूरा होने वाला हो. देश में जगह-जगह जय श्री राम लिखे हुए झंडों से सड़कें, मकान, दुकानें, व्यापारिक संस्थान पटे हुए हैं और सारा माहौल राममय हो चुका है.
कारोबारी जगत की भी रहेगी कार्यक्रम में भागीदारी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अयोध्या में राम मंदिर के भव्य कार्यक्रम के आधार पर कहा जा रहा है कि भारत की अर्थव्यवस्था पर इसका बड़ा असर देखा जाएगा. देश के लगभग 880 उद्योगपति राम मंदिर कार्यक्रम के दौरान अयोध्या की पावन नगरी में उपस्थित रहने का अनुमान है.
गौतम अडानी ने किया ट्वीट
अरबपति उद्योगपति और अडानी समूह के मालिक गौतम अडानी ने आज राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दिन एक ट्वीट के जरिए अयोध्या नगरी और राम मंदिर को देश-विदेश के लिए ज्ञान और शांति का प्रवेश द्वार बनाने का आह्वान किया है. गौतम अडानी ने लिखा कि-
“आज इस पावन अवसर पर जब अयोध्या के राम मंदिर के पट खुलेंगे, इसे ज्ञान और शांति का प्रवेश द्वार बनने दें, जो समुदायों को भारत के आध्यात्मिक और सांस्कृतिक सद्भाव के शाश्वत धागों से बांधे…”
On this auspicious day, as the Ayodhya Mandir’s doors open, let it be a gateway to enlightenment and peace, binding the communities with the timeless threads of Bharat’s spiritual and cultural harmony. pic.twitter.com/3MzcKiI8GG
— Gautam Adani (@gautam_adani) January 22, 2024
राम मंदिर के उद्घाटन के बाद देश को मिलेगा बढ़ने वाले धार्मिक पर्यटन का मौका
देश की अर्थव्यवस्था पर भी राम मंदिर में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह का बड़ा असर देखा जाएगा और अयोध्या नगरी इसके केंद्र में रहेगी. अयोध्या में होने वाले भव्य कार्यक्रम को विदेशी एजेंसिया भी अपने ध्यान में रख रही हैं. इसी से जुड़ा एक एनालिसिस जेफ्रीज एशिया इक्विटी रिसर्च की रिपोर्ट में भी आया है जिसमें अयोध्या के कार्यक्रम के नजरिए से और इसके बाद इस पावन नगरी के टूरिज्म के नजरिए से बड़ी बातें बताई गई हैं. अयोध्या के रूप में देश को ऐसा टूरिज्म हॉटस्पॉट मिला है जो हर साल करीब 5 करोड़ से ज्यादा पर्यटकों को आकर्षित कर सकता है.
ये भी पढ़ें
[ad_2]
Source link