[ad_1]
Swiggy In 2023: आपको ये जानकारी हैरानी होगी कि साल 2023 के पहले दिन एक जनवरी को ऑनलाइन फूड डिलिवरी ऐप स्विगी पर 4.3 लाख बिरयानी का आर्डर किया गया जबकि 83.5 नूडल्स आर्डर किए गए. 19 नवंबर, 2023 को भारत और ऑस्ट्रलिया के बीच खेले गए वर्ल्ड फाइनल मैच वाले दिन देश में हर मिनट स्विगी पर 188 पिज्जा का आर्डर किया गया. स्विगी ने 2023 में अपने ऐप पर यूजर्स की ओर से आर्डर किए गए फूड के ट्रेंड को लेकर एक डेटा जारी किया है जिससे ये जानकारी सामने आई है.
मुंबई के यूजर ने किया 42.3 लाख का फूड आर्डर
स्विगी ऐप पर मुंबई के एक यूजर ने पहली जनवरी से लेकर 23 नवंबर के बीच अबतक 42.3 लाख रुपये का फूड आर्डर किया है. तो सबसे ज्यादा आर्डर चेन्नई, दिल्ली और हैदराबाद के यूजर अकाउंट्स से किया गया. इन शहरों के कुछ यूजर अकाउंट्स से औसतन 10,000 से ज्यादा फूड डिलिवरी के आर्डर स्विगी ऐप पर किए गए. स्विगी ने बताया कि ऑनलाइन फूड आर्डर करने में छोटे शहर भी पीछे नहीं है. झांसी में एक साथ कुल 269 फूड आईटम्स डिविलरी करने का आर्डर दिया गया. भुवनेश्वर में एक ही दिन में एक घर में 207 पिज्जा का आर्डर गया और ये तब जब उस घर में कोई पिज्जा पार्टी नहीं था.
रसगुल्ला नहीं जामुन है पसंदीदा स्वीट डिश!
रसगुल्ला से ज्यादा भारतीयों को अब गुलाब जामुन रास आ रहा है. दुर्गा पूजा के दौरान गुलाब जामुन डिलिवरी के 77 लाख आर्डर दिए गए. गुलाब जामुन के अलावा नवरात्रि के दौरान नौ दिनों के मसाला डोसा सबसे पंसदीदा वेज आर्डर था. हैदराबाद के यूजर ने 2023 में इडली आर्डर करने पर 6 लाख रुपये खर्च कर दिए. बेंगलुरु में 8.5 मिलियन चॉकलेट केक के आर्डर दिया गया जिसे बाद उसे केक कैपिटल का दर्ज मिल चुका है. 2023 में 14 फरवरी वैलेंटाइन डे के दिन हर मिनट 271 केक का आर्डर प्लेस किया गया. नागपुर के एक यूजर मे एक ही दिन में 72 केक के आर्डर दे डाले.
सबसे ज्यादा बिरयानी का आर्डर
स्विगी के मुताबिक लगातार 8वें वर्ष बिरयानी सबसे ज्यादा आर्डर किया जाने वाला डिश है. 2023 में हर एक सेंकेंड में 2.5 बिरयानी का आर्डर प्लेस किया गया जिसमें से 5.5 चिकेन बिरयानी पर एक वेज बिरयानी का आर्डर किया गया. 24.9 लाख यूजर्स ने बिरयानी के आर्डर के साथ पहली बार स्विगी पर लॉगिन किया. हर छठा बिरयानी हैदरबाद में आर्डर किया गया और इसी शहर के एक यूजर ने 2023 में कुल 1633 बिरयानी का आर्डर किया है. चंडीगढ़ में एक परिवार ने भारत-पाकिस्तान के वर्ल्ड कप मैच के दौरान 70 प्लेट बिरयानी का आर्डर किया. इस मैच के दौरान स्विगी को हर मिनट 250 बिरयानी डिविलर करने के आर्डर मिले.
डिलिवरी पार्टनर्स का कमाल
स्विगी ने बताया कि उसके डिलिवरी पार्टनर्स ने इलेक्ट्रिक व्हीकल्स और साइकिल्स के जरिए फूड डिलिवर तय करने के लिए 166.42 मिलियन किलोमीटर की दूरी तय की है. चेन्नई के वेंकटेशन ने 10,360 और कोच्चि के सनथिनि ने 6253 आर्डर डिलिवर किए हैं. गुरुग्राम के रामजीत सिंह ने 9925 और परदीप कौर ने लुधियाना में 4664 आर्डर डिलिवर किए हैं.
ये भी पढ़ें
[ad_2]
Source link