[ad_1]
<p>लोकसभा चुनावों के लिए मतदान के चरणों की शुरुआत से पहले आम लोगों को आज से बड़ा तोहफा मिला है. सरकारी तेल व गैस विपणन कंपनियों ने आज 1 अप्रैल से एलपीजी सिलेंडरों के दाम में कटौती करने की घोषणा की है. इससे लोगों को राहत मिलने और महंगाई में नरमी आने की उम्मीद की जा रही है.</p>
<h3>कमर्शियल सिलेंडरों पर कटौती लागू</h3>
<p>सरकारी तेल कंपनियों के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, आज से देश के विभिन्न शहरों में एलपीजी सिलेंडरों के दाम में 30.50 रुपये तक की कटौती की गई है. हालांकि इस कटौती का लाभ सिर्फ 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडरों पर मिलेगा. घरेलू इस्तेमाल वाले एलपीजी सिलेंडरों के दाम में इस बार कोई बदलाव नहीं हुआ है.</p>
<h3>विभिन्न शहरों में आज से ये दाम</h3>
<p>ताजी कटौती के बाद दिल्ली में 19 किलो वाले सिलेंडर के दाम कम होकर 1,764.50 रुपये हो गए हैं. इसी तरह कोलकाता में आज से कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 1,879 रुपये में मिलेंगे. मुंबई के लोगों को इस बड़े सिलेंडर के लिए अब 1,717.50 रुपये का भुगतान करना होगा, जबकि चेन्नई में इनकी कीमतें अब 1,930 रुपये होंगी.</p>
<h3>चुनावों से ऐन पहले हुई ये कटौती</h3>
<p>कमर्शियल सिलेंडरों के दाम में यह कटौती इस कारण अहम हो जाती है कि इसी महीने पहले चरण का मतदान होने वाला है. सात चरणों में होने वाले <a title="लोकसभा चुनाव" href="https://www.abplive.com/topic/lok-sabha-election-2024" data-type="interlinkingkeywords">लोकसभा चुनाव</a> इस महीने शुरू होकर जून तक चलने वाले हैं. वहीं इसके साथ ही कमर्शियल सिलेंडरों के दाम में लगातार तीन महीने से हो रही बढ़ोतरी पर भी ब्रेक लग गया है.</p>
<h3>पिछले महीने इन्हें मिला था गिफ्ट</h3>
<p>इससे पहले पिछले महीने घरेलू एलपीजी सिलेंडर के ग्राहकों को तोहफा मिला था, जब प्रधानमंत्री <a title="नरेंद्र मोदी" href="https://www.abplive.com/topic/narendra-modi" data-type="interlinkingkeywords">नरेंद्र मोदी</a> ने महिला दिवस (8 मार्च 2024) के अवसर पर एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की छूट का ऐलान किया था. उससे एक दिन पहले 7 मार्च को भी मोदी सरकार ने एलपीजी सिलेंडरों के मामले में आम लोगों को राहत दी थी. तब कैबिनेट ने पीएम उज्जवला योजना के लाभार्थियों को 31 मार्च 2025 तक 300 रुपये सब्सिडी देने का ऐलान किया था.</p>
<p><strong>ये भी पढ़ें: <a title="वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के पास बस इतना पैसा, सोना-चांदी और म्यूचुअल फंडों में निवेश पसंद" href="https://www.abplive.com/business/how-rich-is-finance-minister-nirmala-sitharaman-see-assets-as-per-recent-declaration-2653130" target="_blank" rel="noopener">वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के पास बस इतना पैसा, सोना-चांदी और म्यूचुअल फंडों में निवेश पसंद</a></strong></p>
[ad_2]
Source link