[ad_1]
Vijay Shekhar Sharma: पेटीएम के फाउंडर विजय शेखर शर्मा (Vijay Shekhar Sharma) ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक के खिलाफ हुई कार्रवाई के बाद आखिरकार चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने कहा है कि उन्हें पेटीएम की वापसी का पूरा भरोसा है. जापान की राजधानी टोक्यो में एक फिनटेक इवेंट में हिस्सा लेते हुए मंगलवार को विजय शेखर शर्मा ने कहा कि वह पेटीएम को एशिया का लीडर बनाना चाहते हैं. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) द्वारा 31 जनवरी को पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) के खिलाफ हुई कार्रवाई के बाद विजय शेखर शर्मा पहली बार किसी सार्वजनिक मंच पर शामिल हुए थे.
विजय शेखर शर्मा ने कहा- हम वापसी करेंगे
विजय शेखर शर्मा ने टोक्यो में कहा कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक के खिलाफ हुई कार्रवाई से वो निराश नहीं हैं. कंपनी वापसी करेगी. पेटीएम के बॉस ने कहा कि उन्होंने इस बड़ी समस्या से काफी कुछ सीखा है. पेटीएम बनने के बाद यह उसके सामने आई सबसे बड़ी समस्या थी. इससे हमें सीख मिली कि आपकी टीम के साथी शायद सही तरीके से आगे नहीं बढ़ रहे थे.
अपनी जिंदगी में ही लक्ष्य पूरा करते देखना चाहता हूं
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, विजय शेखर शर्मा पेमेंट्स बैंक के खिलाफ हुई कार्रवाई के बाद से ही किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में हिस्सा नहीं ले रहे थे. उन्होंने कहा कि हमें पेटीएम को एशिया की सबसे बड़ी फिनटेक कंपनी बनाना है. यह लक्ष्य मैं अपनी जिंदगी में ही पूरा करना चाहता हूं. पेमेंट्स बैंक को 15 मार्च तक का समय मिला हुआ है. इसके बाद बैंक किसी भी तरह का डिपॉजिट या टॉप अप नहीं कर सकेगा.
आरबीआई के एक्शन से मिली नई दिशा
आरबीआई के प्रतिबंधों पर बात करते हुए शर्मा ने कहा कि इनसे पेटीएम के भविष्य की दिशा तय हुई है. आरबीआई के कदमों ने हमें ग्रोथ का रोडमैप तैयार करने का मौका भी दिया है. इससे स्थिति स्पष्ट हो गई है. अब आप सही से सोच सकते हैं. हमें अब और ज्यादा समय मिल गया है. हम अपने मिशन में जुट गए हैं.
रद्द हो सकता है पेटीएम पेमेंट्स बैंक का लाइसेंस
इस बीच हिंदू बिजनेस लाइन ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि रिजर्व बैंक जल्द ही पेटीएम पेमेंट्स बैंक का लाइसेंस रद्द कर सकती है. ऐसा माना जा रहा है कि केंद्रीय बैंक पेमेंट्स बैंक के लिए एडमिनिस्ट्रेटर की नियुक्ति कर सकती है. इससे बैंक का परिचालन सुचारु रूप से किया जा सकेगा. यदि ऐसा होता है तो पिछले दो दशक में पहली बार किसी बैंक का लाइसेंस रद्द होगा.
ये भी पढ़ें
Vande Bharat Express: दो और वंदे भारत एक्सप्रेस का ऐलान, पटना को लखनऊ और सिलीगुड़ी से जोड़ेंगी
[ad_2]
Source link