Home Business विदेशी मुद्रा भंडार में जोरदार उछाल, 10.5 बिलियन डॉलर के उछाल के साथ 636 अरब डॉलर हो गया रिजर्व

विदेशी मुद्रा भंडार में जोरदार उछाल, 10.5 बिलियन डॉलर के उछाल के साथ 636 अरब डॉलर हो गया रिजर्व

0
विदेशी मुद्रा भंडार में जोरदार उछाल, 10.5 बिलियन डॉलर के उछाल के साथ 636 अरब डॉलर हो गया रिजर्व

[ad_1]

India Forex Reserves: विदेशी मुद्रा भंडार में जोरदार उछाल देखने को मिला है. 8 मार्च 2024 को खत्म हुए सप्ताह में फॉरेक्स रिजर्व 10 बिलियन डॉलर से ज्यादा के उछाल के साथ 636.09 बिलियन डॉलर पर जा पहुंचा है. भारत का विदेशी मुद्रा भंडार पिछले ऐतिहासिक रिकॉर्ड हाई 645 बिलियन डॉलर से केवल 9 बिलियन डॉलर की अब दूरी पर है. 

15 मार्च 2024 को भारतीय रिजर्व बैंक ने विदेशी मुद्रा भंडार का डेटा जारी किया है. इस डेटा के मुताबिक 8 मार्च के खत्म हुए सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 10.47 बिलियन डॉलर के उछाल के साथ 636.095 बिलियन डॉलर हो गया है जो इसके पहले हफ्ते में 635.62 बिलियन डॉलर रहा था.  इस अवधि में विदेशी करेंसी एसेट्स में 8.12 बिलियन डॉलर का उछाल देखने को मिला है और ये 562.35 बिलियन डॉलर पर आ चुका है. 

आरबीआई के डेटा के मुताबिक इस अवधि में गोल्ड रिजर्व में भी उछाल देखने को मिला है. गोल्ड रिजर्व 2.29 बिलियन डॉलर बढ़कर 50.71 बिलियन डॉलर हो गया है. एसडीआर में 31 मिनियन डॉलर की बढ़ोतरी आई है और ये 18.21 बिलियन डॉलर रहा है. आईएमएफ के पास रिजर्व 19 मिलियन डॉलर की बढ़ोतरी के साथ 4.81 बिलियन डॉलर हो गया है. 

अक्टूबर 2021 में आरबीआई के विदेशी मुद्का भंडार 645 बिलियन डॉलर पर जा पहुंचा था. लेकिन रूस और यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद कमोडिटी के दामों में तेज उछाल के बाद आरबीआई के विदेशी मुद्रा भंडार में बड़ी गिरावट देखने को मिली थी और ये घटकर 525 बिलियन डॉलर तक आ गया था. डॉलर के मुकाबले रुपये में कमजोरी को थामने के लिए भी आरबीआई को दखल देना पड़ा जिसके चलते विदेशी मुद्रा भंडार में कमी देखने को मिली थी. घरेलू करेंसी को संभालने या डॉलर के मुकाबले गिरावट रोकने के लिए जब भी आरबीआई दखल देता है तब विदेशी मुद्रा भंडार में बदलाव देखने को मिलता है. 

करेंसी मार्केट (Forex Market) में डॉलर के मुकाबले भारतीय करेंसी रुपये में कमजोरी देखने को मिली है. एक डॉलर के मुकाबले रुपया 5 पैसे की कमजोरी के साथ 82.88 के लेवल पर क्लोज हुआ है.

ये भी पढ़ें 

EV Policy: आ गई देश की नई ईवी पॉलिसी, घटेगा इंपोर्ट टैक्स, टेस्ला की एंट्री तय

 

 

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here