Home Business विदेशी मुद्रा भंडार में हुई बढ़ोतरी, 2.53 अरब डॉलर बढ़कर 597.39 अरब डॉलर पर आ गया रिजर्व

विदेशी मुद्रा भंडार में हुई बढ़ोतरी, 2.53 अरब डॉलर बढ़कर 597.39 अरब डॉलर पर आ गया रिजर्व

0
विदेशी मुद्रा भंडार में हुई बढ़ोतरी, 2.53 अरब डॉलर बढ़कर 597.39 अरब डॉलर पर आ गया रिजर्व

[ad_1]

India Forex Reserves: लगातार दूसरे हफ्ते देश के विदेशी मुद्रा भंडार में इजाफा देखने को मिला है. 24 नवंबर, 2023 को खत्म हुए सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार में 2.53 अरब डॉलर के उछाल आया है. भारतीय रिजर्व बैंक के डेटा के मुताबिक  विदेशी मुद्रा भंडार 2.53 अरब डॉलर की बढ़ोतरी के साथ 597.39 अरब डॉलर पर जा पहुंचा है जो पिछले हफ्ते 595.39 अरब डॉलर रहा था. 

आरबीआई ने शुक्रवार को विदेशी मुद्रा भंडार का डेटा जारी किया है. डेटा के अनुसार 24 नवंबर, 2023 तक विदेशी मुद्रा भंडार 2.538 बिलियन डॉलर की बढ़ोतरी के साथ 597.395 बिलियन डॉलर पर जा पहुंची है. जबकि इसके पहले हफ्ते में फॉरेक्स रिजर्व में 5.07 बिलियन डॉलर का उछाल देखने को मिला था. विदेशी करेंसी एसेट्स में भी बड़ी उछाल देखने को मिली है. विदेशी करेंसी एसेट्स 2.14 बिलियन डॉलर के उछाल के साथ 528.53 बिलियन डॉलर रहा है. 

आरबीआई के गोल्ड रिजर्व में भी बढ़ोतरी आई है. आरबीआई का गोल्ड रिजर्व 296 मिलियन डॉलर के उछाल के साथ 46.33  बिलियन डॉलर रहा है. एसडीआर में 87 मिलियन डॉलर का उछाल रहा है और ये 18.21 बिलियन डॉलर रहा है. इंटरनेशनल मॉनिटरी फंड में जमा रिजर्व 14 मिलियन डॉलर की बढ़ोतरी के साथ 4.84 बिलियन डॉलर रहा है.  

हालांकि डॉलर के मुकाबले रुपये में आई कमजोरी ने आरबीआई की चिंता को बढ़ाने का काम किया है. गुरुवार को एक डॉलर के मुकाबले रुपया 83.40 रुपये पर क्लोज हुआ था जो ऐतिहासिक लो है. शुक्रवार एक दिसंबर 2023 को एक डॉलर के मुकाबले रुपया 11 पैसे की मजबूती के साथ 83.29 के लेवल पर क्लोज हुआ है. हालांकि आरबीआई के लिए राहत की बात ये है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दामों में गिरावट आई है और ये 80 डॉलर प्रति बैरल के लेवल पर आ गया है. ये माना जा रहा कि रुपये को थामने के लिए करेंसी मार्केट में आरबीआई दखल दे सकता है. क्योंकि रुपया और कमजोर हुआ तो आयात महंगा हो सकता है.   

पिछले दो हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार में करीब 7.50 बिलियन डॉलर का उछाल देखने को मिला है. हाल के दिनों में देश में विदेशी फोर्टफोलियो निवेशकों की ओर से निवेश बढ़ा है. शेयर बाजार में शानदार तेजी इस बात की ओर संकेत दे रहे. 

ये भी पढ़ें 

Multibagger IPO: दमदार आगाज के बाद ठंडा पड़ा नए नवेले आईपीओ का जोश, टाटा टेक, इरेडा, गांधार ऑयल में बड़ी गिरावट

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here