[ad_1]
Special Train from Varanasi to Katra: भारतीय रेलवे (Indian Railway) के द्वारा समय-समय पर यात्रियों की सुविधा के लिए कई तरह की स्पेशल ट्रेनों (Special Train) का संचालन किया जाता है. अब वैष्णो देवी के भक्तों (Vaishno Devi) के लिए उत्तर रेलवे (Northern Railway) एक खुशखबरी लेकर आया है. रेलवे ने वाराणसी से कटरा के बीच स्पेशल ट्रेन (Special Train for Katra from Varanasi) चलाने का फैसला किया है. उत्तर रेलवे की एक प्रेस रिलीज के अनुसार वाराणसी से श्री माता वैष्णो देवी के बीच स्पेशल ट्रेन शुरू होने वाली है. यह स्पेशल ट्रेन कुल दो फेरे लगाएगी.
कब होगा ट्रेनों का संचालन
रेलवे के अनुसार वाराणसी से कटरा के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन (04085) 31 मार्च को संचालित की जाएगी. वहीं कटरा से वाराणसी के बीच स्पेशल ट्रेन (04086) का संचालन 1 अप्रैल 2024 को होगा. वाराणसी से श्री माता वैष्णो देवी कटरा के बीच चलने वाली ट्रेन दिन में दो बजे वाराणसी से चलकर दूसरे दिन 5 बजे शाम में कटरा पहुंचेगी. वहीं डाउन ट्रेन श्री माता वैष्णो देवी (04086) से रात में 11.45 पर चलकर दूसरे दिन वाराणसी रात 9.30 मिनट पर पहुंचेगी. इस ट्रेन में जनरल, स्लीपर और एसी तीनों कोच लगाए जाएंगे.
इन स्टेशनों पर ठहरेगी ट्रेन
वाराणसी से कटरा के बीच संचालित होने वाली स्पेशल ट्रेन कई महत्वपूर्ण स्टेशनों से होकर गुजरेगी. यह ट्रेन मां बेला देवी धाम, लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद, सहारनपुर, अंबाला कैंट, लुधियाना, जालंधर कैंट, पठानकोट कैंट, जम्मू तवी होते हुए कटरा जाएगी. लौटते वक्त भी ट्रेन का रूट यही रहने वाला है. यह स्पेशल ट्रेन आने और जाने के लिए कुल दो फेरे लगाएगी. अगर आप भी वाराणसी से श्री माता वैष्णो देवी घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका है. आप जल्द से जल्द रिजर्वेशन करवा सकते हैं. रेलवे ने ट्रेन के रिजर्वेशन की सुविधा खोल दी है.
ये भी पढ़ें-
March Closing: मार्च क्लोजिंग का असर! सिर्फ बैंक ही नहीं, इस शनिवार-रविवार को खुले रहेंगे ये ऑफिस
[ad_2]
Source link