[ad_1]
Voltas Home Appliance: टाटा समूह की कंज्यूमर ड्यूरेबल्स कंपनी वोल्टास ने होम अप्लायंसेज कारोबार को बेचने की खबरों का पुरजोर खंडर किया है. कंपनी ने टाटा समूह द्वारा होम अप्लायंसेज कारोबार को बेचे जाने के न्यूज रिपोर्ट पर अपनी असहमति जताते हुए इसे गलत और झूठा करार दिया है. वोल्टास ने कहा कि इस खबर में कोई सच्चाई नहीं है.
वोल्टास ने स्टॉक एक्सचेंज के पास ब्लूमबर्ग.कॉम में छपी न्यूज रिपोर्ट जिसमें कहा गया कि टाटा वोल्टास के होम अप्लायंसेज बिजनेस को बेचने पर विचार कर रही है इसपर स्पष्टीकरण जारी किया. कंपनी ने कहा कि इस खबर को कुछ और पब्लिकेशन्स और चैनलों ने बगैर सच्चाई जाने चलाया. वोल्टास ने कहा कि ये खबर पूरी तरह गलत और झूठा है और इसमें कोई भी सच्चाई नहीं है. मैनेजमेंट ऐसी किसी भी डेवलपमेंट का खंडन करती है.
वोल्टास एयर कंडीशनर मैन्युफैक्चरिंग के क्षेत्र की देश की दिग्गज कंपनी है. साथ ही कंपनी की आर्सेलिक (Arcelik) के साथ साझेदारी भी है. कंपनी ने कहा कि बीको प्रोडक्ट्स अप्लायंसेज कारोबार में तेजी से के साथ उभरती ब्रांड में से एक है. वोल्टास ने कहा कि वो होम अप्लायंसेज कारोबार के प्रति पूरी तरह समर्पित है और मार्केट में अपनी पकड़ और मजबूत बनाने और अग्रणी बने रहने की पुरजोर कोशिश कर रही है.
वोल्टास ने रेग्यूलेटरी फाइलिंग में स्टॉक एक्सचेंज को बताया कि इस न्यूज रिपोर्ट के चलते कंपनी को शर्मिंदगी की स्थिति का सामना करना पड़ा है. साथ ही इस खबर को लेकर शेयरहोल्डर्स और निवेशकों की तरफ से भी चिंता जाहिर की गई है. कंपनी ने कहा कि वो ब्लूमबर्ग से इस बारे में जरूरी स्पष्टीकरण जारी करने को कहेगी.
इस खबर के सामने आने के बाद वोल्टास के शेयर में 1.75 फीसदी की गिरावट आ गई और बाजार बंद होने के समय शेयर 14.50 रुपये की गिरावट के साथ 813.40 रुपये पर बंद हुआ है.
ये भी पढ़ें
[ad_2]
Source link