[ad_1]
Share Market Opening on 23 October: वैश्विक दबाव के बीच सप्ताह के पहले दिन सोमवार को भी घरेलू शेयर बाजार ने खराब शुरुआत की. इससे पहले बाजार में लगातार 3 दिन गिरावट दर्ज की जा चुकी है. शुरुआती सेशन में सेंसेक्स और निफ्टी का नुकसान मामूली है, लेकिन दिन के कारोबार में बाजार की गिरावट बढ़ने की आशंका है.
सुबह 09:15 बजे सेंसेक्स 65,400 अंक के पास लगभग स्थिर खुला. शुरुआती सेशन के कारोबार में बाजार सीमित दायरे में रहा. हालांकि दबाव के संकेत साफ दिख रहे हैं. सुबह 9 बजकर 20 मिनट पर सेंसेक्स करीब 15 अंक के मामूली नुकसान के साथ 65,400 अंक से नीचे कारोबार कर रहा था. निफ्टी करीब 10 अंक के नुकसान के साथ 19,530 अंक के पास था.
ऐसा था प्री-ओपन सेशन का संकेत
सप्ताह के पहले दिन का कारोबार शुरू होने से पहले प्री-ओपन सेशन में दबाव बना हुआ था. गिफ्ट सिटी में निफ्टी का वायदा करीब 20 अंक के नुकसान में 19,500 अंक के पास आ चुका था. यह बता रहा था कि आज की शुरुआत भी खराब रह सकती है. प्री-आपन सेशन में सेंसेक्स लगभग फ्लैट था, जबकि निफ्टी करीब 20 अंक गिरा हुआ था.
दो सप्ताह की तेजी पर लगा था ब्रेक
इससे पहले पिछले सप्ताह के अंतिम दिन शुक्रवार (20 अक्टूबर) को सेंसेक्स 231.62 अंक गिरकर 65,397.62 अंक पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी 82.05 अंक के नुकसान में 19,542.65 अंक पर रहा था. पूरे सप्ताह दौरान बीएसई सेंसेक्स में 885.12 अंकों यानी 1.33 फीसदी की और निफ्टी में 208.4 अंकों यानी 1.05 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई थी.
तीन दिनों में 1000 अंक से ज्यादा का नुकसान
घरेलू बाजार पिछले तीन दिनों से लगातार नुकसान में बंद हो रहा है. बीते तीन दिनों के कारोबार में सेंसेक्स में 1000 अंक से ज्यादा की गिरावट आई है.
बिखरे हुए हैं वैश्विक बाजार
वैश्विक बाजार अभी भी गिरावट की चपेट में हैं. फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल के द्वारा ब्याज दरों में अभी और बढ़ोतरी का संकेत देने के बाद शुक्रवार को अमेरिकी बाजार में जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई. डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज में 0.86 फीसदी की गिरावट आई थी. वहीं नासडैक कंपोजिट इंडेक्स में 1.53 फीसदी की और एसएंडपी 500 में 1.26 फीसदी की बड़ी गिरावट आई थी. आज के कारोबार में एशियाई बाजार भी नुकसान में हैं. जापान का निक्की 0.81 फीसदी गिरा हुआ है, जबकि हांगकांग का हैंगसेंग 0.72 फीसदी लुढ़का हुआ है.
बड़े शेयरों में मिला-जुला रुख
आज के कारोबार में बड़े शेयरों में मिला-जुला रुख दिख रहा है. सेंसेक्स के 30 शेयरों में 16 ग्रीन जोन में थे. आईसीआईसीआई बैंक और बजाज फाइनेंस के शेयरों में करीब 1-1 फीसदी की तेजी दिख रही थी. दूसरी ओर कोटक महिंद्रा बैंक सबसे ज्यादा करीब ढाई फीसदी के नुकसान में था. टीसीएस और रिलायंस जैसे शेयर भी लुढ़के हुए थे.
ये भी पढ़ें: अब इस कंपनी को खरीदने की तैयारी में अडानी, सीमेंट के बाद पावर सेक्टर में मचेगा धमाल
[ad_2]
Source link