[ad_1]
<p>शेयर बाजार में आईपीओ की धूम मची हुई है. इस सप्ताह ताबड़तोड़ आईपीओ आने के बाद अगले सप्ताह भी आईपीओ बाजार की रौनक बरकरार रहने वाली है. सोमवार 11 मार्च से शुरू हो रहे सप्ताह के दौरान घरेलू शेयर बाजार में टोटल 6 कंपनियां अपना-अपना आईपीओ लेकर आ रही हैं.</p>
<h3>इस सप्ताह आए 7 नए आईपीओ</h3>
<p>अवकाश से प्रभावित रहे चालू सप्ताह के दौरान भी शेयर बाजार में 7 नए आईपीओ देखने को मिले थे. इस सप्ताह शुक्रवार को <a title="महाशिवरात्रि" href="https://www.abplive.com/topic/mahashivratri-2023" data-type="interlinkingkeywords">महाशिवरात्रि</a> के चलते शेयर बाजार में छुट्टी रही, जिसके चलते बाजार में सिर्फ 4 दिनों का ही कारोबार हुआ. अगले सप्ताह कोई छुट्टी नहीं है. इस सप्ताह आए आईपीओ के जरिए कंपनियों ने बाजार से 3000 करोड़ रुपये से ज्यादा जुटाए.</p>
<h3>पॉपुलर व्हीकल्स का आईपीओ</h3>
<p>नए सप्ताह के दौरान खुल रहे आईपीओ में से दो मेनबोर्ड के हैं, जबकि 4 इश्यू एसएमई सेगमेंट में आ रहे हैं. मेनबोर्ड पर पॉपुलर व्हीकल्स और क्रिस्टल इंटीग्रेटेड के आईपीओ लॉन्च हो रहे हैं. पॉपुलर व्हीकल के आईपीओ का साइज 602 करोड़ रुपये है. इसके लिए कंपनी ने 280 से 295 रुपये का प्राइस बैंड सेट किया है. कंपनी का आईपीओ 12 मार्च को खुलेगा और 14 मार्च को बंद होगा.</p>
<h3>क्रिस्टल इंटीग्रेटेड का आईपीओ</h3>
<p>अगले सप्ताह खुल रहा दूसरा मेनबोर्ड आईपीओ है क्रिस्टल इंटीग्रेटेड का. हेल्थकेयर से लेकर एजुकेशन, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, एयरपोर्ट, रेलवे, मेट्रो और रिटेल सेक्टर तक इंटीग्रेटेड फैसिलिटीज का मैनेजमेंट करने वाली कंपनी 175 करोड़ रुपये का आईपीओ ला रही है. यह आईपीओ 14 मार्च को ओपन होगा और 18 मार्च तक बोली लगाई जा सकेगी.</p>
<h3>एसएमई सेगमेंट के आईपीओ</h3>
<p>एसएमई सेगमेंट में प्रथम ईपीसी, सिग्नोरिया क्रिएशन, रॉयल सेंस और एवीपी इंफ्राकॉन मिलकर 107 करोड़ रुपये जुटाने वाली हैं. प्रथम ईपीसी के आईपीओ का प्राइस बैंड 71-75 रुपये है. यह आईपीओ 11 मार्च को खुलेगा और 13 मार्च को बंद होगा. रॉयल सेंस और सिग्नोरिया क्रिएशन के आईपीओ 12 मार्च को खुलकर 14 मार्च को बंद होंगे. एवीपी इंफ्राकॉन का आईपीओ 13 मार्च को खुलेगा और 15 मार्च को बंद होगा.</p>
<p><strong>डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.</strong></p>
<p><strong>ये भी पढ़ें: <a title="टाटा के शेयरों को 4 दिनों में 85 हजार करोड़ का फायदा" href="https://www.abplive.com/web-stories/business/tata-group-stocks-rises-85000-crores-in-4-days-business-2634538" target="_blank" rel="noopener">टाटा के शेयरों को 4 दिनों में 85 हजार करोड़ का फायदा</a></strong></p>
[ad_2]
Source link