[ad_1]
Stock Market Opening: साल 2024 के पहले दिन यानी 1 जनवरी 2024 को भारतीय शेयर बाजार को मजबूत ओपनिंग नहीं मिल पाई. हालांकि मिडकैप इंडेक्स की तेजी के दम पर स्टॉक मार्केट में अच्छी तेजी लौटने की उम्मीद बन रही है. आज मार्केट की प्री-ओपनिंग में बीएसई का सेंसेक्स 17.50 अंक गिरकर 72222.76 के लेवल पर था और एनएसई का निफ्टी 5.50 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 21725.90 के लेवल पर बना हुआ था.
कैसी रही 1 जनवरी की स्टॉक मार्केट ओपनिंग
एनएसई का 30 शेयरों का इंडेक्स सेंसेक्स 21.87 अंकों की गिरावट के साथ 72,218 के लेवल पर ओपन हुआ है. वहीं एनएसई का निफ्टी 3.65 अंकों की नाममात्र की गिरावट के साथ 21,727 के लेवल पर ओपनिंग मिली है.
मिडकैप इंडेक्स में रिकॉर्ड ऊंचाई पर ओपनिंग
मिडकैप इंडेक्स में 137 अंकों की ऊंचाई के साथ 46319 के लेवल पर कारोबार देखा जा रहा है और ये रिकॉर्ड ऊंचाई पर आ गया है. सेक्टोरल इंडेक्स में पीएसयू बैंक सबसे ज्यादा 1.03 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं.
सेंसेक्स की कंपनियों का हाल
सेंसेक्स की 30 में से 15 कंपनियों में तेजी देखी जा रही है और 15 कंपनियों के शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. आज सेंसेक्स का टॉप गेनर टाटा मोटर्स है जो 1.70 फीसदी की उछाल के साथ कारोबार कर रहा है. इंडसइंड बैंक 0.75 फीसदी चढ़ा है. एसबीआई में 0.66 फीसदी की मजबूती है और नेस्ले इंडस्ट्रीज 0.59 फीसदी ऊपर है. आईटीसी में 0.55 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार देखा जा रहा है.
निफ्टी के शेयरों की क्या है हालत
निफ्टी के 50 में से 27 शेयरों में तेजी के साथ कारोबार हो रहा है जबकि 22 शेयरों में गिरावट बनी हुई है. इसके साथ ही एक शेयर में बिना बदलाव के साथ कारोबार हो रहा है.
निफ्टी के टॉप गेनर्स और लूजर्स
कोल इंडिया में सबसे ज्यादा 2.62 फीसदी की तेजी है और टाटा मोटर्स 1.79 फीसदी चढ़ा है. ग्रासिम में 1.65 फीसदी की मजबूती है और यूपीएल 1.32 फीसदी की बढ़त बनी हुई है. बीपीसीएल में 1.14 फीसदी की उछाल देखी जा रही है. गिरने वाले शेयरों में आयशर मोटर्स में 1.39 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है. एमएंडएम में 1.14 फीसदी की कमजोरी बनी हुई है. भारती एयरटेल में 0.79 फीसदी की सुस्ती बनी हुई है और ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज में 0.68 फीसदी नीचे कारोबार हो रहा है. एचएयूएल 0.63 फीसदी फिसलकर कारोबार कर रहा है.
बैंक निफ्टी की कैसी है तस्वीर
बैंक निफ्टी भी तेजी में लौट आया है और 18.40 अंकों की तेजी के साथ 48310 के लेवल पर कारोबार कर रहा है.
ये भी पढ़ें
Financial Changes: नए साल की पहली तारीख, आज से पर्सनल फाइनेंस के नियमों में हुए ये 5 बड़े बदलाव
[ad_2]
Source link