[ad_1]
NSE Unlisted Share Price: स्टॉक एक्सचेंज पर भले ही देश की सबसे बड़ी स्टॉक एक्सचेंज नेशनल स्टॉक एक्सचेंज लिस्ट नहीं हुई हो. लेकिन बीते दो हफ्ते में एनएसई के अनलिस्टेड शेयर्स के भाव में 20 फीसदी से ज्यादा का उछाल आ चुका है. ऑफ-मार्केट ट्रांजैक्शन में स्टॉक में ये उछाल देखने को मिली है.
एनएसई के अनलिस्टेड शेयर की भारी मांग देखी जा रही है. खासतौर से बाजार में अमीर निवेशक और रिटेल निवेशकों की ओर से सबसे ज्यादा डिमांड देखने को मिल रही है. एनएसई के अनलिस्टेड शेयर्स की जहां भारी डिमांड है लेकिन सप्लाई बेहद सीमित है. वहीं जिन बड़े निवेशकों के पास एनएसई के शेयर्स हैं वो बेचने के अपने कमिटमेंट से पीछे हट रहे हैं.
हाल के महीने में बीएसई और मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया (MCX) के स्टॉक में जोरदार तेजी रही है. पिछले एक साल में बीएसई के स्टॉक में 331 फीसदी और तीन सालों में 1000 फीसदी का उछाल आ चुका है. जबकि एमसीएक्स का स्टॉक बीते साल में दोगुना हो चुका है. इन दोनों ही एक्सचेंज के स्टॉक में तेजी के चलते भी एनएसई के अनलिस्टेड शेयर्स की भारी डिमांड है जिसके चलते एनएसई के अनलिस्टेड शेयर्स के प्राइस में भारी उछाल देखने को मिला है. वहीं एनएसडीएल के आईपीओ आने की संभावनाओं के चलते भी एनएसई के शेयर की मांग है. एनएसडीएल (National Securities Depository Limited ) में एनएसई की 24 फीसदी हिस्सेदारी है.
अनलिस्टेड मार्केट में एनएसई का स्टॉक 20 फीसदी के उछाल के साथ 3800 से 3900 रुपये के बीच ट्रेड कर रहा है. एक महीने पहले भाव 3100 से 3200 रुपये के बीच ट्रेड कर रहा था. जनवरी 2021 में एनएसई का स्टॉक प्राइस अनलिस्टेड मार्केट में 1800 रुपये के लेवल पर कारोबार कर रहा था. यानि तीन सालों में स्टॉक दोगुना हो चुका है. पिछले लंबे समय से एनएसई के आईपीओ आने की चर्चा गर्म रही है. डेली टर्नओवर के लिहाज से एनएसई देश का सबसे बड़ा स्टॉक एक्सचेंज है.
ये भी पढ़ें
[ad_2]
Source link