Home Business सरकारी सोना खरीदकर पाएं डबल रिटर्न, सोमवार से मिलेगा मौका, सामने आया ये अपडेट

सरकारी सोना खरीदकर पाएं डबल रिटर्न, सोमवार से मिलेगा मौका, सामने आया ये अपडेट

0
सरकारी सोना खरीदकर पाएं डबल रिटर्न, सोमवार से मिलेगा मौका, सामने आया ये अपडेट

[ad_1]

<p>सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड निवेशकों की पसंद बनकर उभरे हैं. ये गोल्ड बॉन्ड यानी एसजीबी में निवेशकों को डबल रिटर्न का फायदा मिलता है. यही कारण है कि निवेशक एसजीबी को खूब पसंद कर रहे हैं. अगर आप भी सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश करना चाहते हैं तो आपके लिए जल्दी ही मौका आने वाला है. स्वर्ण गोल्ड बॉन्ड के लिए सोमवार से फिर से सब्सक्रिप्शन की शुरुआत हो रही है.</p>
<h3>12 फरवरी से खुल रहा सब्सक्रिप्शन</h3>
<p>एक आधिकारिक बयान में बताया गया है कि सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (एसजीबी) 2023-24 सीरिज-4 के सब्सक्रिप्शन की शुरुआत 12 फरवरी सोमवार से हो रही है. एसजीबी के लिए सब्सक्रिप्शन पांच दिनों तक यानी 16 फरवरी तक खुला रहेगा. इस तरह आपके पास सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश करने के लिए 12 फरवरी से 16 फरवरी तक मौका मिल रहा है. गोल्ड बॉन्ड 21 फरवरी को इश्यू होंगे.</p>
<h3>दिसंबर में आई थी एसजीबी की किस्त</h3>
<p>इससे पहले सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड सीरिज 2023-24 की तीसरी किस्त का सब्सक्रिप्शन दिसंबर 2023 में ओपन हुआ था. उसके लिए सब्सक्रिप्शन 18 दिसंबर से ओपन हुआ था और 22 दिसंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहा था. एसजीबी सीरिज-3 को 28 दिसंबर को इश्यू किया गया था.</p>
<h3>इस तरह मिलता है डबल रिटर्न</h3>
<p>सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड पर निवेशकों को दोहरा लाभ मिलता है. सबसे पहले तो एसजीबी पर सालाना 2.50 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है, जिसे साल में दो बार निवेशकों के खाते में क्रेडिट किया जाता है. दूसरा लाभ सोने की कीमतों में बढ़ोतरी के रूप में होती है. गोल्ड बॉन्ड को शेयर बाजार पर ट्रेड किया जा सकता है. ऐसे में लिक्विडिटी की भी समस्या नहीं होती है. इसे निवेशक कभी भी जरूरत पड़ने पर बेच सकते हैं. वहीं मैच्योरिटी तक रखने पर टैक्स के लाभ भी मिलते हैं.</p>
<h3>2015 में हुई थी एसजीबी की शुरुआत</h3>
<p>भारत सरकार ने सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की शुरुआत साल 2015 में की थी. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड 8 साल में मैच्योर होता है. इसे 5 साल की अवधि के बाद कभी भी रिडीम किया जा सकता है. चूंकि मैच्योरिटी पर टैक्स के फायदे मिलते हैं, सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड लंबे समय के निवेशकों के लिए पसंदीदा निवेश विकल्प बन जाते हैं. इन्हें एक ग्राम के मल्टीपल में खरीदा जा सकता है.</p>
<h3>इन तरीकों से खरीदने के विकल्प</h3>
<p>अगर आप भी एसजीबी खरीदना चाहते हैं तो यह बहुत आसान है. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड को सब्सक्राइब करने के लिए निवेशकों को कई विकल्प मिलते हैं. आन किसी भी शेड्यूल्ड कमर्शियल बैंक, पोस्ट ऑफिस, स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया या क्लियरिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया से इसे खरीद सकते हैं. बीएसई और एनएसई पर भी एसजीबी को सब्सक्राइब किया जा सकता है.</p>
<p><strong>ये भी पढ़ें: <a title="विवादों के बीच बदल गई पेटीएम ई-कॉमर्स की पहचान, रिब्रांडिंग के बाद अब मिला ये नाम" href="https://www.abplive.com/business/paytm-e-commerce-now-will-be-known-as-pai-platforms-rebranded-after-new-acquisition-2608366" target="_blank" rel="noopener">विवादों के बीच बदल गई पेटीएम ई-कॉमर्स की पहचान, रिब्रांडिंग के बाद अब मिला ये नाम</a></strong></p>

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here