[ad_1]
<p>घरेलू शेयर बाजार के लिए साल 2023 के अंतिम सप्ताह की शुरुआत छुट्टी के साथ हुई है. आज सोमवार 25 दिसंबर को क्रिसमस के मौके पर प्रमुख शेयर बाजारों जैसे बीएसई और एनएसई में कारोबार स्थगित रहने वाला है. बाजार में कल मंगलवार से सामान्य कारोबार शुरू होगा.</p>
<h3>सभी सेगमेंट में कारोबार स्थगित</h3>
<p>बीएसई की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, आज सोमवार को क्रिसमस के उपलक्ष्य में बाजार बंद रहने वाला है. इस कारण इक्विटी सेगमेंट, इक्विटी डेरिवेटिव सेगमेंट और सिक्योरिटी लेंडिंग एंड बॉरोइंग सेगमेंट में कोई कारोबार नहीं होगा. क्रिसमस के मौके पर एनएसई भी बंद रहने वाला है. एनएसई पर भी सभी सेगमेंट में कारोबार बंद रहेगा. कमॉडिटी मार्केट भी सुबह और शाम दोनों सेशन के लिए बंद रहेगा.</p>
<h3>अब 4 दिनों का ही कारोबार</h3>
<p>अगर शनिवार और रविवार को जोड़ दें तो दिसंबर महीने में शेयर बाजार की कुल 11 दिनों की छुट्टी है. साल के आखिरी सप्ताह में बाजार में 4 दिन का ही कारोबार होने वाला है, क्योंकि साल के अंतिम दो दिनों में शनिवार और रविवार के चलते बाजार बंद रहने वाला है. इस तरह अंतिम सप्ताह में बाजार की तीन-तीन छुट्टियां पड़ रही हैं.</p>
<h3>शानदार रहा <a title="साल 2023" href="https://www.abplive.com/topic/new-year-2023" data-type="interlinkingkeywords">साल 2023</a></h3>
<p>इससे पहले शुक्रवार को घरेलू बाजार तेजी के साथ बंद हुए थे. शुक्रवार 22 दिसंबर को बीएसई सेंसेक्स 241.86 अंक (0.34 फीसदी) मजबूत होकर 71,106.96 अंक पर बंद हुआ था. वहीं एनएसई निफ्टी 94.35 अंक (0.44 फीसदी) की तेजी के साथ 21,349.40 अंक पर रहा था. इस साल अब तक सेंसेक्स में करीब 10 हजार अंकों (16.25 फीसदी) की तेजी आई है. एनएसई निफ्टी50 इस साल अब तक 3,150 अंक (17.32 फीसदी) मजबूत हुआ है.</p>
<h3>इन बाजारों में भी छुट्टी</h3>
<p>आज क्रिसमस के मौके पर अंतरबैंकिंग मुद्रा विनिमय बाजार भी बंद रहने वाला है. वहीं मेटल और बुलियन समेत थोक जिंस बाजार में भी कोई कारोबार नहीं होने वाला है. इसका मतलब है कि क्रिसमस के मौके पर एमसीएक्स और एनसीडीएक्स जैसे एक्सचेंज भी बंद ही रहेंगे.</p>
<p><strong>ये भी पढ़ें: <a title="नहीं बीत रहे हैं पेटीएम के बुरे दिन! अब 10 पर्सेंट कर्मचारियों की हुई छंटनी, शेयरों पर हो सकता है ऐसा असर" href="https://www.abplive.com/business/fintech-fires-paytm-fires-10-per-cent-staff-in-one-of-the-biggest-startup-layoffs-2568906" target="_blank" rel="noopener">नहीं बीत रहे हैं पेटीएम के बुरे दिन! अब 10 पर्सेंट कर्मचारियों की हुई छंटनी, शेयरों पर हो सकता है ऐसा असर</a></strong></p>
[ad_2]
Source link