Home Business सिर्फ टोल ही नहीं, पार्किंग शुल्क का भी फास्टैग से भुगतान… इस एयरपोर्ट पर हुई शुरुआत

सिर्फ टोल ही नहीं, पार्किंग शुल्क का भी फास्टैग से भुगतान… इस एयरपोर्ट पर हुई शुरुआत

0
सिर्फ टोल ही नहीं, पार्किंग शुल्क का भी फास्टैग से भुगतान… इस एयरपोर्ट पर हुई शुरुआत

[ad_1]

राजमार्गों पर यात्रा करते हुए टोल भरने में आपने भी फास्टैग (FASTag) का इस्तेमाल किया होगा. फास्टैग के आने से टोल संग्रह (Toll Collection) की व्यवस्था में बड़ा बदलाव आया है. इसने न सिर्फ लंबी-लंबी कतारों को समाप्त कर यात्रा का समय कम किया है, बल्कि टोल शुल्क के कलेक्शन को पारदर्शी बनाया है. अब इस फास्टैग से पार्किंग शुल्क (Parking Charge) भी जमा किया जा सकता है. इसकी शुरुआत की जा चुकी है.

इस एयरपोर्ट से हुई शुरुआत

पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Chaudhary Charan Singh International Airport) पर मंगलवार से ‘फास्टैग सॉल्यूशन’ की शुरुआत के साथ  ‘ऑटोमेटेड कार पार्किंग प्रणाली’ शुरू हो गई है. हवाई अड्डे पर अपने परिजनों को विदा करने के लिए आने वाले लोग हों या उन्हें लेने आने हों, वे सभी ‘फास्टैग पार्किंग’ सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. फास्टैग भारत की इलेक्ट्रॉनिक टोल प्रणाली है.

फास्टैग के लिए अलग लेन

लखनऊ हवाई अड्डे के एक प्रवक्ता ने फास्टैग प्रौद्योगिकी के बारे में जानकारी साझा करते हुए कहा, फास्टैग सेवा यात्रियों को लाभ पहुंचाने के निरंतर प्रयासों का हिस्सा है. त्वरित आवाजाही की सुविधा के लिए हवाई अड्डे ने फास्टैग विकल्प का उपयोग करने वाले यात्रियों के लिए प्रवेश और निकास पर लेन-दो निर्धारित की है. फास्टैग के साथ वाहन की आवाजाही तेज होगी और हवाई अड्डे में प्रवेश/निकास की प्रतीक्षा कर रहे यात्रियों के लिए रुकने का समय कम होगा, इस प्रकार समय और ईंधन की बचत करने में मदद मिलेगी.

इस तरह से कटेगा पार्किंग शुल्क

बयान के मुताबिक, फास्टैग का मुख्य लाभ यह है कि इससे नकद लेनदेन की आवश्यकता कम-से-कम हो जाएगी. एंट्री पर लगा स्कैनर वाहन के फास्टैग को पढ़ेगा और प्रवेश का समय रिकॉर्ड करेगा. उसके बाद हवाई अड्डे से निकास के समय एक्जिट पर लगा दूसरा स्कैनर पार्किंग शुल्क स्वचालित रूप से काट लेगा. इस माध्यम से भुगतान करने वाले यात्रियों को यह सुनिश्चित करना होगा कि उनके फास्टैग में पर्याप्त बैलेंस हो.

paisa reels

बचेगा आने-जाने वालों का समय

इस अवसर पर आईसीआईसीआई बैंक के नीरज त्रालशवाला भी मौजूद रहे. उन्होंने कहा , हम लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पार्किंग के लिए फास्टैग आधारित भुगतान की शुरुआत करके बहुत खुश हैं. यह सुविधा उपयोगकर्ताओं को एक सहज अनुभव प्रदान करेगी, नकदी पर निर्भरता कम करेगी और उनके समय की बचत करेगी.

ये भी पढ़ें: चाहे बम गिरे या आए सुनामी, भारत में नहीं रुकेगा डिजिटल पेमेंट! इस तैयारी में जुटा रिजर्व बैंक

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here