Home Business सेंसेक्स – निफ्टी मामूली तेजी के साथ क्लोज पर मिड – स्मॉलकैप स्टॉक्स में रही रौनक

सेंसेक्स – निफ्टी मामूली तेजी के साथ क्लोज पर मिड – स्मॉलकैप स्टॉक्स में रही रौनक

0
सेंसेक्स – निफ्टी मामूली तेजी के साथ क्लोज पर मिड – स्मॉलकैप स्टॉक्स में रही रौनक

[ad_1]

Stock Market Closing On 7 March 2024: गुरुवार के कारोबारी सत्र में भारतीय शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुआ है. सेंसेक्स – निफ्टी में मामूली तेजी रही हालांकि एफएमसीजी स्टॉक्स में जोरदार खरीदारी देखने को मिली है. आज के ट्रेड में मिडकैप और स्मॉलकैप में भी खरीदारी रही है. आज का कारोबार खत्म होने पर बीएसई सेंसेक्स 33 अंकों के मामूली उछाल के साथ 74,119 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 19 अंकों के उछाल के साथ 22,493 अंकों पर क्लोज हुआ है. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही अपने ऐतिहासिक हाई पर बंद हुआ है. 

सेक्टर का हाल 

आज के ट्रेड में एफएमसीजी, आईटी, पीएलयू बैंक, फार्मा, मेटल्, मीडिया, कमोडिटी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, हेल्थकेयर सेक्टर के स्टॉक्स में उछाल देखने को मिला है. जबकि बैंकिंग, ऑयल एंड गैस, एनर्जी, रियल एस्टेट और इंफ्रा स्टॉक्स गिरकर क्लोज हुए. बुधवार की गिरावट के बाद आज के सत्र में मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में जोरदार खरीदारी देखने को मिली है. सेंसेक्स के 30 शेयरों में 20 स्टॉक्स तेजी के साथ और 10 गिरकर बंद हुए. जबकि निफ्टी के 50 शेयरों में 30 शेयर तेजी के साथ और 20 गिरावट के साथ क्लोज हुए. 













इंडेक्‍स का नाम बंद होने का स्‍तर उच्‍च स्‍तर निम्‍न स्‍तर प्रतिशत बदलाव
BSE Sensex 74,119.39 74,245.17 73,921.48 0.05%
BSE SmallCap 44,653.57 44,784.56 44,498.42 0.70%
India VIX 13.61 14.43 13.56 -4.77%
NIFTY Midcap 100 48,966.15 49,182.05 48,868.60 0.22%
NIFTY Smallcap 100 15,709.00 15,746.20 15,607.30 0.85%
NIfty smallcap 50 7,244.50 7,265.35 7,184.15 0.92%
Nifty 100 23,036.05 23,070.65 22,970.85 0.21%
Nifty 200 12,417.25 12,441.30 12,386.75 0.21%
Nifty 50 22,493.55 22,525.65 22,430.00 0.09%

मार्केट वैल्यू में उछाल 

शेयर बाजार में तेजी के चलते बाजार के मार्केट कैपिटलाईजेशन में इजाफा देखने को मिला है. बीएसई पर लिस्टेड स्टॉक्स का मार्केट वैल्यू 392.75 लाख करोड़ रुपये पर जा पहुंचा है जो कि पिछले सत्र 391.37 लाख करोड़ रुपये रहा था. आज के बाजार के मार्केट वैल्यू में 1.38 लाख करोड़ रुपये का उछाल देखने को मिला है. 

चढ़ने – गिरने वाले शेयर्स 

आज के ट्रेड में टाटा स्टील 3.90 फीसदी, टाटा मोटर्स 2.14 फीसदी, जेएसडब्ल्यु स्टील 2.09 फीसदी, बजाज फिनसर्व 2 फीसदी, बजाज फाइनेंस 1.71 फीसदी, एशियन पेंट्स 1.50 फीसदी और आईटीसी 1.39 फीसदी के उछाल के साथ बंद हुआ है जबकि महिंद्रा एंड महिंद्रा 3.68 फीसदी, रिलायंस 1.59 फीसदी, एक्सिस बैंक 1.23 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक 0.82 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है. 

ये भी पढ़ें 

मल्टीबैगर भारत इलेक्ट्रॉनिक्स पर बुलिश है ब्रोकरेज हाउस UBS, निवेशकों को स्टॉक खरीदने की दी सलाह

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here