Home Business सेंसेक्स 100 अंक चढ़कर 72,750 के पास, निफ्टी 22 हजार के ऊपर बंद

सेंसेक्स 100 अंक चढ़कर 72,750 के पास, निफ्टी 22 हजार के ऊपर बंद

0
सेंसेक्स 100 अंक चढ़कर 72,750 के पास, निफ्टी 22 हजार के ऊपर बंद

[ad_1]

Stock Market Closing: भारतीय शेयर बाजार के लिए आज का दिन अच्छी तेजी वाला रहा. दिनभर सेंसेक्स और निफ्टी उतार-चढ़ाव के साथ ट्रेड करते दिखे. कारोबार के आखिर में सेंसेक्स 100 अंक उछलकर 72700 के ऊपर बंद हुआ है.

किन लेवल पर बंद हुआ बाजार

बीएसई का सेंसेक्स 104.99 अंक या 0.14 फीसदी चढ़कर 72,748.42 पर बंद हुआ है और एनएसई का निफ्टी 32.35 अंक या 0.15 फीसदी की मामूली तेजी के साथ 22,055.70 के लेवल पर क्लोज हुआ है.

सेंसेक्स के शेयरों का हाल

बीएसई सेंसेक्स के 30 में से 14 शेयरों में उछाल के साथ कारोबार बंद हुआ है और 16 शेयरों में गिरावट के साथ क्लोजिंग हुई है. सबसे ज्यादा तेजी टाटा स्टील के शेयरों में उछाल देखा गया जो 5.69 फीसदी की उछाल के साथ कारोबार क्लोज कर पाया है. एमएंडएम 3.05 फीसदी, जेएसडब्ल्यू स्टील 2.98 फीसदी, टाटा मोटर्स 2.75 फीसदी और सन फार्मा 1.47 फीसदी की उछाल के साथ बंद हुए हैं. रिलायंस इंडस्ट्रीज में 1.45 फीसदी की अच्छी बढ़त के साथ कारोबार बंद हुआ है. 

सेक्टरवार शेयरों का हाल

बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज, एफएमसीजी, आईटी और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार बंद हुआ जबकि ऑटो, रियल्टी, ऑयल एंड गैस, मीडिया, मेटल और फार्मा शेयरों में अच्छी तेजी के साथ कारोबार बंद हुआ है. 

मार्केट कैप का कैसा रहा हाल

बीएसई का मार्केट कैपिटलाइजेशन 378.79 लाख करोड़ रुपये पर आकर ठहरा है और आज बीएसई का बाजार मूल्यांकन इसी लेवल पर है.

निफ्टी के शेयरों की तस्वीर

निफ्टी के 50 में से 21 शेयरों में तेजी के साथ कारोबार बंद हुआ है और 29 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई है. सबसे ज्यादा चढ़ने वाले यानी निफ्टी के टॉप गेनर्स में टाटा स्टील 5.01 फीसदी, एमएंडएम 3.31 फीसदी की मजबूती पर बंद हुए हैं. जेसडब्ल्यू स्टील 2.81 फीसदी, टाटा मोटर्स 2.76 फीसदी और अपो हॉस्पिटल्स 2.63 फीसदी की अच्छी तेजी के साथ बंद होने में कामयाब रहे हैं. निफ्टी के टॉप लूजर्स में यूपीएल 2 फीसदी की बड़ी गिरावट के साथ क्लोज हुआ है.

ये भी पढ़ें

Multibagger Stock: 10 हजार रुपये को बना दिया 97500, इस मल्टीबैगर शेयर ने मचा दी है उथलपुथल  

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here