Home Business सोलर मॉड्यूल्स के आयात पर फिर लगेगी पाबंदी, इस तारीख से होगा बदलाव

सोलर मॉड्यूल्स के आयात पर फिर लगेगी पाबंदी, इस तारीख से होगा बदलाव

0
सोलर मॉड्यूल्स के आयात पर फिर लगेगी पाबंदी, इस तारीख से होगा बदलाव

[ad_1]

<p>भारत की सोलर पॉलिसी के मामले में नए वित्त वर्ष की शुरुआत से एक बड़ा बदलाव होने जा रहा है. भारत सरकार ने सोला मॉड्यूल के आयात पर फिर से पाबंदी लगाने का निर्णय लिया है, जो 1 अप्रैल 2024 से प्रभावी होने वाला है.</p>
<h3>2021 में लगी थी पहली बार पाबंदी</h3>
<p>सरकार ने इसके बारे में शुक्रवार को जानकारी दी. सरकार के द्वारा कहा गया कि सोलर मॉड्यूल के आयात पर 1 अप्रैल से फिर से पाबंदियां लगाई जाएंगी. इसका उद्देश्य घरेलू स्तर पर सोलर मॉड्यूल के विनिर्माण को बढ़ावा देना है. सरकार ने सबसे पहले साल 2021 में सोलर मॉड्यूल के आयात पर पाबंदियां लगाई थीं.</p>
<h3>बाद में दी गई थी ये छूट</h3>
<p>साल 2021 में लगाई गई पाबंदियों के बाद सोलर प्रोजेक्ट डेवलपर्स को कहा गया था कि वे नॉन-टैरिफ बैरियर की अप्रूव्ड लिस्ट में शामिल एंटिटीज से ही सोलर मॉड्यूल की खरीदारी करें. बाद में सरकार ने इसमें छूट दी थी. साल 2023-24 के लिए मॉडल्स एंड मैन्युफैक्चरर्स की अप्रूव्ड लिस्ट (एएलएमएम) के बाहर से भी सोलर मॉड्यूल खरीदने की छूट 31 मार्च 2024 से पहले कमिशन किए गए प्रोजेक्ट को मिली थी.</p>
<h3>सरकार को इस बात की उम्मीद</h3>
<p>अब सरकार छूट का समाप्त कर रही है और फिर से पाबंदियां लागू कर रही है. सरकार का मानना है कि सोलर मॉड्यूल के डोमेस्टिक मैन्युफैक्चरर्स को सपोर्ट की जरूरत है. इससे पहले सरकार ने फरवरी में भी कहा था कि 1 अप्रैल से एएलएमएम की पाबंदियां पुन: लागू हो जाएंगी. इन पाबंदियों से सिर्फ ओपन एक्सेस और कैप्टिव कंजम्पशन प्रोजेक्ट को छूट मिलेगी.</p>
<h3>अभी इतनी है घरेलू क्षमता</h3>
<p>भारत सरकार देश में सौर ऊर्जा उत्पादन को बढ़ावा दे रही है. इसके लिए सरकार कई प्रोत्साहन दे रही है. हाल ही में सरकार ने नई रूफटॉप सोलर स्कीम लॉन्च की है, जिसके तहत 1 करोड़ घरों की छतों पर सोलर पैनल लगाने का लक्ष्य तय किया गया है. आंकड़ों के अनुसार, भारत की कुल सोलर मॉड्यूल मैन्युफैक्चरिंग कैपेसिटी अभी 64.5 गीगावाट है.</p>
<p><strong>ये भी पढ़ें: <a title="सिर्फ बैंक ही नहीं, इस शनिवार-रविवार को खुले रहेंगे ये ऑफिस" href="https://www.abplive.com/business/not-only-banks-but-these-offices-including-lic-and-income-tax-remain-open-on-this-weekend-2652066" target="_blank" rel="noopener">सिर्फ बैंक ही नहीं, इस शनिवार-रविवार को खुले रहेंगे ये ऑफिस</a></strong></p>

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here