[ad_1]
<p>शेयर बाजार में कई स्टॉक शानदार रिटर्न देते हैं और अपने निवेशकों को मालामाल बनाते हैं. कुछ शेयरों के रिटर्न तो सौ-दो सौ फीसदी नहीं, बल्कि कई हजार फीसदी में होते हैं. हालांकि इस तरह के रिटर्न का रास्ता धैर्य रखने वालों को मिलता है. अच्छे शेयरों को खोजने के हुनर के साथ लंबे समय तक निवेश को बनाए रखने वाले निवेशक अक्सर बेमिसाल रिटर्न प्राप्त करते हैं.</p>
<h3>हाल-फिलहाल में सुस्त रही चाल</h3>
<p>बाजार के सबसे शानदार मल्टीबैगरों में एक है रेफेक्स इंडस्ट्रीज, जो शेयर बाजार में निवेश के नियमों को सही साबित करता है. हाल-फिलहाल में देखें तो शेयर का प्रदर्शन खास नहीं है. शुक्रवार को यह 0.23 फीसदी लुढ़क गया था और 680.55 रुपये पर रहा था. बीते पांच दिनों के दौरान इस शेयर में करीब ढाई फीसदी की गिरावट आई है. इस साल की शुरुआत से अब तक का देखें तो यह करीब आठ फीसदी के फायदे में है.</p>
<h3>1 साल में भी मल्टीबैगर रिटर्न</h3>
<p>वहीं बीते 6 महीने में रेफेक्स इंडस्ट्रीज के शेयर ने 11 फीसदी से कुछ ज्यादा रिटर्न दिया है, लेकिन 1 साल का आंकड़ा देखते ही यह मल्टीबैगर साबित हो जाता है. शेयर ने एक साल के दौरान 128 फीसदी से ज्यादा की तेजी दिखाई है. 5 साल के हिसाब से इस शेयर की उड़ान जबरदस्त 3,086 फीसदी हो जाती है. 10 साल का आंकड़ा लेने पर शेयर की चाल 16 हजार फीसदी ऊपर निकल जाती है.</p>
<h3>बस इतनी है कंपनी की वैल्यू</h3>
<p>अभी से 10 साल पहले इसके एक शेयर का भाव सिर्फ 3 रुपये था, जबकि बीते एक साल के दौरान शेयर ने 924 रुपये तक का हाई लेवल टच किया है. एमकैप के हिसाब से कंपनी स्मॉल कैप कैटेगरी में है. इसकी मार्केट वैल्यू अभी 1,510 करोड़ रुपये ही है. कंपनी की डिविडेंड यील्ड 0.29 फीसदी और पीई रेशियो 12.62 है.</p>
<p><strong>डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.</strong></p>
<p><strong>ये भी पढ़ें: <a title="बजट के बाद नई ऊंचाई पर बाजार, अगले 5 दिन इन बातों से तय होगी चाल" href="https://www.abplive.com/business/share-market-this-week-bse-sensex-nse-nifty-post-budget-rbi-mpc-results-will-lead-ahead-2603028" target="_blank" rel="noopener">बजट के बाद नई ऊंचाई पर बाजार, अगले 5 दिन इन बातों से तय होगी चाल</a></strong></p>
[ad_2]
Source link