Home Business 10 साल में 6000% रिटर्न, टाटा के इस स्टॉक ने 10 हजार रुपये को बनाया 6 लाख

10 साल में 6000% रिटर्न, टाटा के इस स्टॉक ने 10 हजार रुपये को बनाया 6 लाख

0
10 साल में 6000% रिटर्न, टाटा के इस स्टॉक ने 10 हजार रुपये को बनाया 6 लाख

[ad_1]

Multibagger Stock List 2023: शेयर बाजार (Share Market) में कई ऐसी कंपनियां हैं, जिन्होंने अपने इन्वेस्टर्स को अमीर बनाया है. आज हम आपको एक ऐसे ही शेयर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने पिछले 10 सालों के दौरान अपने खरीदारों को बेमिसाल रिटर्न दिया है. मजेदार है कि यह शेयर टाटा समूह का है.

ये काम करती है टाटा की कंपनी

हम बात कर रहे हैं Tata Elxsi के शेयरों की. यह कंपनी कई इंडस्ट्री को डिजाइन व टेक्नोलॉजी से जुड़ी सेवाएं मुहैया कराती है. इसे कई बार टाटा समूह का अगला टाइटन कह दिया जाता है. इसके ग्राहकों में ऑटोमोटिव, मीडिया, टेलीकॉम, हेल्थकेयर, ट्रांसपोर्टेशन जैसे सेक्टर की कई नामी कंपनियां शामिल हैं.

इस तरह से कंपनी ने दिया है रिटर्न

इस कंपनी के शेयर का भाव (Tata Elxsi Share Price) पिछले 10 सालों में 5,879 फीसदी चढ़ा है. इसका मतलब हुआ कि अगर कोई इन्वेस्टर आज से 10 साल पहले टाटा के इस शेयर में सिर्फ 10 हजार रुपये लगाता तो आज उसकी होल्डिंग की वैल्यू बढ़कर 6 लाख रुपये हो गई होती. इसका शेयर पिछले पांच साल में 513 फीसदी और पिछले 3 साल में 907 फीसदी ऊपर गया है.

रिटेल इन्वेस्टर्स का पसंदीदा शेयर

कंपनी के शेयरहोल्डिंग पैटर्न (Tata Elxsi Shareholding Pattern) की बात करें तो इसमें सबसे ज्यादा हिस्सेदारी पब्लिक है. शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, टाटा एलक्सी में पब्लिक शेयरहोल्डिंग 56.08 फीसदी है. इसके बाद 43.92 फीसदी हिस्सेदारी के साथ प्रवर्तकों का नंबर आता है. इसमें म्यूचुअल फंड्स के पास महज 1.85 फीसदी शेयर हैं. यह कंपनी रिटेल इन्वेस्टर्स के बीच काफी लोकप्रिय है. इसका अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि कंपनी के 32 फीसदी शेयर रिटेल इन्वेस्टर्स के पास हैं.

अभी इतना है एक शेयर का भाव

अभी यह कंपनी बीएसई 100 (BSE 100) का हिस्सा है. इसका मतलब हुआ कि यह बीएसई पर लिस्टेड 100 सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है. कंपनी का मौजूदा बाजार पूंजीकरण (Tata Elxsi MCap) 48,678.07 करोड़ रुपये है. शुक्रवार 9 जून को बीएसई पर इसका शेयर 0.38 फीसदी गिरकर 7,816.45 रुपये पर बंद हुआ था. इसका 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर 10,760.40 रुपये है, जबकि 52 सप्ताह का निचला स्तर 5,708.10 रुपये है.

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)

ये भी पढ़ें: मुख्य आर्थिक सलाहकार को यकीन, 7.2 फीसदी से भी ज्यादा रह सकती है वृद्धि दर

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here