Home Business 10 साल में 9900% रिटर्न, इस स्टॉक ने 10 हजार को बनाया 10 लाख, देखें क्या करती है काम

10 साल में 9900% रिटर्न, इस स्टॉक ने 10 हजार को बनाया 10 लाख, देखें क्या करती है काम

0
10 साल में 9900% रिटर्न, इस स्टॉक ने 10 हजार को बनाया 10 लाख, देखें क्या करती है काम

[ad_1]

Multibagger Stock List 2023: शेयर बाजार (Share Market) में कुछ ऐसे स्टॉक होते हैं, जिन्हें मल्टीबैगर (Multibagger Stock) कहा जाता है. ये स्टॉक कम समय में अपने इन्वेस्टर्स को मोटा रिटर्न देने के लिए जाने जाते हैं. आज हम आपको एक ऐसे ही स्टॉक के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने बीते 10 सालों में 9,900 फीसदी का रिटर्न दिया है और इस तरह से महज 10 हजार रुपये के निवेश को 10 लाख रुपये बना दिया है.

लगातार दिया शानदार रिटर्न

हम बात कर रहे हैं राइस मिलिंग कंपनी जीआरएम ओवरसीज (GRM Overseas) की. इस शेयर ने लगातार अपने इन्वेस्टर्स को शानदार रिटर्न (GRM Overseas Return) दिया है. बीते 3 सालों में इसके भाव में करीब 2,500 फीसदी की तेजी आई है, जबकि 5 सालों का रिटर्न करीब 1,100 फीसदी है.

इतनी है कंपनी की वैल्यू

जीआरएम ओवरसीज एक स्मॉलकैप कंपनी है, जिसका बाजार पूंजीकरण (GRM Overseas MCap) अभी करीब 1,032 करोड़ रुपये है. कंपनी ब्रांडेड और नॉन ब्रांडेड बासमती चावल की मिलिंग, प्रोसेसिंग और मार्केटिंग के बिजनेस में है. कंपनी चावल का कारोबार घरेलू बाजार में तो करती ही है, साथ ही साथ कई विदेशी बाजारों में यहां से चावल का निर्यात भी करती है.

ऐसा है शेयरहोल्डिंग पैटर्न

कंपनी के शेयरहोल्डिंग पैटर्न (GRM Overseas Shareholding Pattern) को देखें तो सबसे ज्यादा 71.72 फीसदी हिस्सेदारी के साथ प्रवर्तकों का नंबर आता है. वहीं पब्लिक इन्वेस्टर्स के पास कंपनी के बाकी 28.28 फीसदी शेयर हैं. कंपनी में रिटेल इन्वेस्टर्स के पास करीब 10.35 फीसदी शेयर हैं, जबकि विदेशी निवेशकों के पास महज 0.07 फीसदी हिस्सेदारी है.

paisa reels

कई गुणा बढ़ी कंपनी की बिक्री

बीते कुछ सालों के दौरान जीआरएम ओवरसीज की बिक्री (GRM Overseas Sale) कई गुणा बढ़ी है. वित्त वर्ष 2021-13 में जहां कंपनी की बिक्री 270 करोड़ रुपये थी, वह अब 2022-23 में बढ़कर 1,379 करोड़ रुपये पर पहुंच चुकी है. इस दौरान कंपनी का मुनाफा (GRM Overseas Profit) भी महज 2.78 करोड़ रुपये से बढ़कर 63 करोड़ रुपये पर पहुंच चुका है.

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here