[ad_1]
<p>केमिकल कंपनी दीपक नाइट्राइट के शेयरों ने बाजार में कमाल का प्रदर्शन किया है. शेयर के भाव में पिछले कुछ सालों के दौरान इस कदम तेजी आई है कि उसमें पैसे लगाने वाले इन्वेस्टर्स मालामाल हो गए हैं. यही कारण है कि केमिकल शेयर दीपक नाइट्राइट की गिनती शेयर बाजार के सबसे शानदार मल्टीबैगरों में की जाती है.</p>
<h3>कई राज्यों में कंपनी के प्लांट</h3>
<p>यह कंपनी वडोदरा मुख्यालय वाली एक केमिकल मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी है. कंपनी के पास देश के कई राज्यों में केमिकल मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट हैं. कंपनी के मुख्य प्लांट गुजरात के दहेज, महाराष्ट्र के रोहा व ताजोला और तेलंगाना के हैदराबाद में है. साल 1970 में स्थापित इस कंपनी का राजस्व पिछले वित्त वर्ष में 8,019 करोड़ रुपये रहा है. अभी कंपनी का एमकैप 28,420 करोड़ रुपये है.</p>
<h3>हाल-फिलहाल में सुस्त रही चाल</h3>
<p>शुक्रवार को दीपक नाइट्राइट का शेयर 0.23 फीसदी लुढ़ककर 2,083 रुपये पर बंद हुआ था. बीते 5 दिनों में इसका भाव लगभग स्थिर रहा है. पिछले एक महीने के दौरान भाव 7 फीसदी से ज्यादा गिरा हुआ है, जबकि 6 महीने के हिसाब से भाव में 12 फीसदी से कुछ ज्यादा की तेजी है. वहीं एक साल के हिसाब से देखें तो शेयर करीब 8 फीसदी डाउन है. इसका 52-वीक हाई लेवल 2,372.70 रुपये है.</p>
<h3>इस तरह लॉन्ग टर्म में गेन</h3>
<p>इस केमिकल शेयर की चाल पिछले दो साल से सीमित दायरे में है, लेकिन उससे पहले भाव में जबरदस्त रैली देखी गई है. पिछले 5 सालों के हिसाब से इसके शेयरों का भाव 730 फीसदी से ज्यादा चढ़ा हुआ है, जबकि बीते 10 सालों में 6,500 फीसदी की तेजी आई है. इसका मतलब हुआ कि अगर कोई इन्वेस्टर आज से 10साल पहले दीपक नाइट्राइट के शेयरों में 10 हजार रुपये लगाता और उसे होल्ड किए रहता तो आज उसके इन्वेस्टमेंट की वैल्यू बढ़कर साढ़े 6 लाख रुपये हो गई होती.</p>
<p><strong>डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.</strong></p>
<p><strong>ये भी पढ़ें: <a title="मुश्किलों के बाद भी दूसरे सप्ताह तेजी, अब आगे एक-साथ कई चुनौतियों, जानिए इस सप्ताह कैसा रहेगा बाजार" href="https://www.abplive.com/business/share-market-this-week-september-quarter-results-wholesale-inflation-among-other-factors-2515319" target="_blank" rel="noopener">मुश्किलों के बाद भी दूसरे सप्ताह तेजी, अब आगे एक-साथ कई चुनौतियों, जानिए इस सप्ताह कैसा रहेगा बाजार</a></strong></p>
[ad_2]
Source link