Home Business 29- 30 नवंबर को इरेडा टाटा टेक की एक्सचेंज पर होगी लिस्टिंग, GMP दे रहा बंपर लिस्टिंग के संकेत

29- 30 नवंबर को इरेडा टाटा टेक की एक्सचेंज पर होगी लिस्टिंग, GMP दे रहा बंपर लिस्टिंग के संकेत

0
29- 30 नवंबर को इरेडा टाटा टेक की एक्सचेंज पर होगी लिस्टिंग, GMP दे रहा बंपर लिस्टिंग के संकेत

[ad_1]

IPO Listing: बीते हफ्ते टाटा टेक, इरेडा समेत पांच दिग्गज कंपनियों ने आईपीओ के जरिए बाजार से पैसा जुटाये. इन पांचों आईपीओ को निवेशकों का जोरदार रेस्पांस मिला. लेकिन बुधवार से इन आईपीओ का सबसे बड़ा इम्तेहान शुरू होने जा रहा है. अगले तीन ट्रेडिंग सत्रों में लगातार इन पांचों आईपीओ की स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग होने जा रही है. और इसकी शुरुआत होने जा रही है सरकारी क्षेत्र की एनबीएफसी इरेडा के साथ. 

इरेडा की लिस्टिंग 29 नवंबर को

29 नवंबर, 2023 को इरेडा (Indian Renewable Energy Development Agency) के आईपीओ की स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग होने जा रही है. कंपनी ने 32 रुपये के इश्यू प्राइस पर बाजार से पैसे जुटाये हैं. ग्रे मार्केट में इरेडा 11 रुपये रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है. यानि शेयर 43 रुपये के करीब यानि 34 फीसदी के प्रीमियम पर लिस्ट हो सकता है. 

टाटा टेक की धमाकेदार लिस्टिंग संभव

टाटा टेक के आईपीओ को भी बीते हफ्ते निवेशकों का शानदार रेस्पांस मिला है. 30 नवंबर को पिछले 20 सालों में ये पहला मौका होगा जब टाटा समूह की किसी कंपनी की स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग होगी. 500 रुपये के इश्यू प्राइस पर कंपनी ने निवेशकों से आईपीओ में पैसे जुटाये हैं. ग्रे मार्केट में 410 रुपये के प्रीमियम पर स्टॉक ट्रेड कर रहा है. यानि 910 रुपये के करीब आईपीओ की लिस्टिंग की उम्मीद है. यानि अपने इश्यू प्राइस से 82 फीसदी बंपर उछाल के साथ स्टॉक लिस्ट हो सकता है. 

गांधार ऑयल IPO की बेहतर लिस्टिंग संभव

गांधार ऑयल के आईपीओ को भी निवेशकों की ओर से जोरदार समर्थन मिला है. आईपीओ 64 गुना सब्सक्राइब हुआ. कंपनी ने 169 रुपये के इश्यू प्राइस पर बाजार से पैसे जुटाये हैं और ग्रे मार्केट में आईपीओ करीब 65 रुपये या 39 फीसदी के प्रीमियम पर कारोबार कर रहा है. आईपीओ 234 रुपये के करीब लिस्ट हो सकता है और 30 नवंबर को ही आईपीओ लिस्टिंग की उम्मीद है.  

फ्लेयर राइटिंग इंडस्ट्रीज की लिस्टिंग इसी हफ्ते 

फ्लेयर राइटिंग के आईपीओ की लिस्टिंग भी इसी हफ्ते एक दिसंबर, 2023 को होने जा रही है. आईपीओ 46 गुना सब्सक्राइब हुआ है. यानि इस आईपीओ को भी निवेशकों ने पसंद किया है. ग्रे मार्केट में आईपीओ 80 रुपये या 27 फीसदी के प्रीमियम पर कारोबार कर रहा है. यानि अपने इश्यू प्राइस 304 रुपये से 80 रुपये ऊपर 384 रुपये पर आईपीओ की लिस्टिंग की उम्मीद है. 

फेडबैंक फाइनेंशियल की लिस्टिंग अगले हफ्ते 

फेडबैंक फाइनेंशियल सर्विसेज के आईपीओ को भी निवेशकों का अच्छा रेस्पांस मिला है. ग्रे मार्केट में आईपीओ 8 रुपये यानि महज 5.71 फीसदी के प्रीमियम पर कारोबार कर रहा है. कंपनी ने 140 रुपये के इश्यू प्राइस पर पैसे बाजार से जुटाये हैं. और 5 दिसंबर को 148 रुपये पर आईपीओ की लिस्टिंग होने की उम्मीद है. 

ये भी पढ़ें 

Critical Minerals Auction: इकोनॉमी में लगेंगे पंख, 29 नवंबर को पहली बार होगी लिथियम, ग्रेफाइट जैसे खास मिनरल ब्लॉक्स की नीलामी

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here