Home Business 3 सप्ताह से रैली और कई नए रिकॉर्ड, सितंबर में सबसे आगे है घरेलू बाजार, अब आगे कैसा रहेगा हाल?

3 सप्ताह से रैली और कई नए रिकॉर्ड, सितंबर में सबसे आगे है घरेलू बाजार, अब आगे कैसा रहेगा हाल?

0
3 सप्ताह से रैली और कई नए रिकॉर्ड, सितंबर में सबसे आगे है घरेलू बाजार, अब आगे कैसा रहेगा हाल?

[ad_1]

<p>घरेलू शेयर बाजार में इनदिनों रिकॉर्ड तेजी देखी जा रही है. पिछले सप्ताह के दौरान भी बाजार की तेजी का ट्रेंड बरकरार रहा. इस दौरान तो बाजार ने कई नए रिकॉर्ड बना दिए. एक तरफ बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी नए रिकॉर्ड उच्च स्तर तक पहुंचने में कामयाब रहे, दूसरी ओर निफ्टी ने पहली बार 20 हजार अंक के स्तर को पार किया. अब 18 सितंबर से बाजार के नए सप्ताह की शुरुआत होने वाली है.</p>
<h3>अभी इस स्तर पर है बाजार</h3>
<p>पिछले सप्ताह के अंतिम दिन शुक्रवार को सेंसेक्स 400 अंक से ज्यादा मजबूत होकर 67,838.63 अंक पर बंद हुआ, जो नया क्लोजिंग हाई है. कारोबार के दौरान सेंसेक्स 67,927.23 अंक तक गया, जो उसका नया ऑल-टाइम हाई लेवल है. निफ्टी 90 अंक मजबूत होकर नए रिकॉर्ड के साथ 20,200 अंक के पास बंद हुआ. शुक्रवार को बाजार लगातार 11वें दिन मजबूती में रहा. बीते सप्ताह की बात करें तो पूरे सप्ताह के दौरान सेंसेक्स 1,239.72 अंक और निफ्टी 1.87 फीसदी मजबूत हुआ. घरेलू बाजार में लगातार तीन सप्ताह से तेजी रिकॉर्ड की जा रही है.</p>
<h3>ऐतिहासिक साबित हो रहा महीना</h3>
<p>पिछला सप्ताह ब्रॉडर मार्केट के लिए ठीक नहीं रहा. सप्ताह के दौरान बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 0.5 फीसदी की और स्मॉलकैप इंडेक्स में 1 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. हालांकि प्रमुख सूचकांकों सेंसेक्स और निफ्टी के लिए यह महीना ऐतिहासिक साबित हो रहा है. सितंबर महीने के दौरान अब तक सेंसेक्स और निफ्टी ने दुनिया के अन्य सभी अहम बाजारों को लंबे अंतर से मात दी है.</p>
<h3>एफपीआई कर रहे हैं बिकवाली</h3>
<p>बाजार की यह तेजी इस फैक्ट के बाद भी है कि विदेशी निवेशक लगातार भारतीय बाजार में बिकवाल बने हुए हैं. विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक यानी एफपीआई सितंबर महीने में अब तक इंडियन इक्विटी मार्केट में 4,768 करोड़ रुपये की बिकवाली कर चुके हैं. आने वाले दिनों में भी एफपीआई की बिकवाली जारी रहने के अनुमान हैं, क्योंकि एक तरफ भारतीय बाजार रिकॉर्ड उच्च स्तर पर हैं, दूसरी ओर अमेरिका में बॉन्ड यील्ड मजबूत हुआ है.</p>
<h3>सप्ताह के 4 ही दिन खुलेगा बाजार</h3>
<p>सोमवार से शुरू हो रहे सप्ताह को देखें तो यह छुट्टियों से प्रभावित होने वाला है. 19 सितंबर मंगलवार को गणेश चतुर्थी के कारण बाजार में छुट्टी रहने वाली है. इस कारण बाजार के लिए नया सप्ताह सिर्फ चार दिनों का रहेगा. आगामी सप्ताह के दौरान घरेलू मोर्चे पर इवेंट्स के नहीं होने से बाजार की चाल पर बाहरी फैक्टर्स का ज्यादा असर दिखेगा.</p>
<h3>इन फैक्टर्स से प्रभावित होगा बाजार</h3>
<p>नए सप्ताह में बाजार को सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाला फैक्टर अमेरिकी सेंट्रल बैंक की बैठक है. फेडरल रिजर्व सप्ताह के दौरान ब्याज दरों पर निर्णय लेगा, जो दुनिया भर के बाजारों को प्रभावित करेगा. बैंक ऑफ जापान और बैंक ऑफ इंग्लैंड की भी बैठक होने वाली है. इनके अलावा कच्चे तेल, डॉलर और विदेशी बाजारों के रुख का भी बाजार पर असर पड़ सकता है.</p>
<p><strong>डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.</strong></p>
<p><strong>ये भी पढ़ें: <a title="इस सप्ताह एक्स-डिविडेंड हो रहे हैं रिकॉर्ड 260 शेयर, सेल से लेकर आरवीएनएल जैसे बड़े नाम शामिल" href="https://www.abplive.com/business/ex-dividend-stocks-sail-mazagon-dock-shipbuilders-rvnl-among-others-check-full-list-here-2495996" target="_blank" rel="noopener">इस सप्ताह एक्स-डिविडेंड हो रहे हैं रिकॉर्ड 260 शेयर, सेल से लेकर आरवीएनएल जैसे बड़े नाम शामिल</a></strong></p>

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here