Home Business 4 दिनों की गिरावट के बाद रिकवरी के संकेत, ग्लोबल सपोर्ट से सेंसेक्स-निफ्टी की अच्छी शुरुआत

4 दिनों की गिरावट के बाद रिकवरी के संकेत, ग्लोबल सपोर्ट से सेंसेक्स-निफ्टी की अच्छी शुरुआत

0
4 दिनों की गिरावट के बाद रिकवरी के संकेत, ग्लोबल सपोर्ट से सेंसेक्स-निफ्टी की अच्छी शुरुआत

[ad_1]

Share Market Opening on 25 October: घरेलू शेयर बाजार ने आज बुधवार को कारोबार की अच्छी शुरुआत की. बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी को आज के कारोबार में वैश्विक बाजारों की रिकवरी से सपोर्ट मिल रहा है. साथ ही लो-लेवल पर खरीदारी से भी बाजार को आज सपोर्ट मिलने की उम्मीद है.

सुबह 9:15 पर सेंसेक्स ने 150 अंक से ज्यादा की तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत की. शुरुआती सेशन में निफ्टी भी मजबूती में है. सुबह 9 बजकर 20 मिनट पर सेंसेक्स 160 अंक से ज्यादा मजबूत होकर 64,750 अंक के पास कारोबार कर रहा था. निफ्टी 35 अंक से ज्यादा की बढ़त लेकर 19,315 अंक के पार निकल चुका था.

प्री-ओपन सेशन में रिकवरी के संकेत

बाजार प्री-ओपन सेशन में रिकवरी के हल्के संकेत दिखा रहा था. प्री-ओपन सेशन में सेंसेक्स करीब 50 अंक की तेजी में था, जबकि निफ्टी भी ग्रीन जोन में दिख रहा था. गिफ्टी सिटी में निफ्टी का वायदा भी ग्रीन जोन में बना हुआ था. इससे संकेत मिल रहे थे कि आज के कारोबार में बाजार में रिकवरी देखने को मिल सकती है.

भारी गिरावट से सप्ताह की शुरुआत

इससे पहले सप्ताह के पहले दिन सोमवार को बाजार में बड़ी गिरावट दर्ज की गई थी. सोमवार को सेंसेक्स 825.74 अंक यानी 1.26 फीसदी गिरकर 64,571.88 अंक पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी 260.90 अंक यानी 1.34 फीसदी लुढ़ककर 19,281.75 अंक पर बंद हुआ था. मंगलवार को दशहरे के मौके पर घरेलू शेयर बाजार बंद रहे थे और कोई कारोबार नहीं हुआ था.

2000 अंक गिर चुका है सेंसेक्स

घरेलू बाजार लगातार चार दिनों से नुकसान में बंद हो रहा है. बीते चार दिनों में सेंसेक्स करीब 2000 अंक लुढ़क चुका है. पिछले सप्ताह के अंतिम दिन शुक्रवार (20 अक्टूबर) को सेंसेक्स 231.62 अंक गिरकर 65,397.62 अंक पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी 82.05 अंक के नुकसान में 19,542.65 अंक पर रहा था. पूरे सप्ताह दौरान बीएसई सेंसेक्स में 885.12 अंकों यानी 1.33 फीसदी की और निफ्टी में 208.4 अंकों यानी 1.05 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई थी.

वैश्विक बाजारों का सुधरा हाल

वैश्विक बाजारों में कुछ सुधार दिख रहा है. मंगलवार को अमेरिकी बाजार हरे निशान में रहे थे. डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज में 0.62 फीसदी की तेजी आई थी. वहीं नासडैक कंपोजिट इंडेक्स में 0.93 फीसदी की और एसएंडपी 500 में 0.73 फीसदी की रिकवरी आई थी. आज के कारोबार में एशियाई बाजार भी तेजी में हैं. जापान का निक्की 1.30 फीसदी मजबूत है, जबकि हांगकांग का हैंगसेंग 2.60 फीसदी की शानदार तेजी में है.

शुरुआती सेशन में बड़े शेयर

शुरुआती सेशन में ज्यादातर बड़ी कंपनियों के शेयर मजबूत हैं. सेंसेक्स के 30 में से 24 शेयरों ने आज कारोबार की शुरुआत मजबूती के साथ की है. टाटा स्टील में 2 फीसदी से ज्यादा की तेजी दिख रही है. जेएसडब्ल्यू स्टील का शेयर करीब डेढ़ फीसदी मजबूत है. एसबीआई, एचसीएल टेक जैसे शेयर भी करीब 1-1 फीसदी की तेजी में हैं. दूसरी ओर एनटीपीसी का शेयर 1 फीसदी से ज्यादा लुढ़का हुआ है. इंफोसिस और पावरग्रिड जैसे शेयर भी करीब 1-1 फीसदी के नुकसान में हैं.

ये भी पढ़ें: यूरोप ने बढ़ाया पूरी दुनिया का सिरदर्द, 3 साल में सबसे कम पीएमआई, अब मंदी इतनी दूर

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here