[ad_1]
Honasa Consumer Block Deal: निराशाजनक लिस्टिंग के बाद शानदार वापसी करने वाली मामाअर्थ की पैरेंट कंपनी होनासा कंज्यूमर लिमिटेड ने बीते दो हफ्ते में अपने आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशकों को जोरदार रिटर्न दिया है. पिछले पांच ट्रेडिंग सेशन में स्टॉक में 42 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया है. शेयर में आई तेजी को अब कंपनी के एम्पलॉयज ने भूनाने का फैसला किया है. ईशॉप्स (ESOP) में मिले शेयर्स को कंपनी के कर्मचारी बेचने जा रहे हैं.
सीएनबीसी-आवाज की एक रिपोर्ट को मुताबिक होनासा कंज्यूमर लिमिटेड के कर्मचारी ईशॉप (Employee Stock Ownership Plan) के तहत मिले शेयर्स में से 150 करोड़ रुपये के शेयर्स इस हफ्ते ब्लॉक डील में स्टॉक एक्सचेंज पर बेचने जा रहे हैं. ये डील होनासा कंज्यूमर लिमिटेड के मौजूदा प्राइस से 5 से 7 फीसदी डिस्काउंट पर होने की उम्मीद है.
7 नवंबर 2023 को मामाअर्थ की पैरेंट कंपनी होनासा कंज्यूमर प्राइवेट लिमिटेड की स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग हुई थी. फ्लैट लिस्टिंग के तीन दिनों बाद होनासा कंज्यूमर का स्टॉक अपने आईपीओ प्राइस से करीब 21 फीसदी नीचे गिरकर 256 रुपये पर जा लुढ़का. लेकिन ब्रोकरेज हाउस जेफ्फरीज के स्टॉक को अपग्रेड करने के बाद से शेयर में जोरदार तेजी देखने को मिली है. और निचले लेवल से स्टॉक 85 फीसदी तक चढ़ चुका है. यानि 256 रुपये के निचले लेवल से स्टॉक में 219 रुपये की तेजी आ चुकी है.
7 नवंबर 2023 को होनासा कंज्यूमर के आईपीओ की स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग हुई थी. कंपनी ने आईपीओ के जरिए बाजार से 1700 करोड़ रुपये जुटाये थे. होनासा कंज्यूमर के महंगे आईपीओ प्राइस को लेकर सोशल मीडिया में सवाल उठते रहे थे. आईपीओ केवल 7.61 गुना ही सब्सक्राइब हुआ था तो रिटेल निवेशकों के रिजर्व कोटा केवल 1.35 गुना सब्सक्राइब हुआ. लेकिन स्टॉक में जैसी तेजी आई है कंपनी ने अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया है. कंपनी की को-फाउंडर गजल अलघ ने लिस्टिंग से पहले ही सोशल मीडिया प्लेफॉर्म एक्स पर लिखा कि होनासा कंज्यूमर बाजार को जीतने में कामयाब होगा और कंपनी बाजार का दिल जीतने में कामयाब रही है.
ये भी पढ़ें
SEBI On IPO: क्या आईपीओ में खुद निवेश करती हैं सेबी चीफ? रिटेल निवेशकों को दी ये बड़ी सलाह
[ad_2]
Source link