[ad_1]
Upcoming IPO: देश में चल रहे आईपीओ बूम का फायदा उठाने के लिए हाउसिंग फाइनेंस सेक्टर की एक दिग्गज कंपनी भी जल्द अपना इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) लेकर आने वाली है. सस्ते घरों की फाइनेंसिंग से अपना नाम बनाने वाली दिग्गज कंपनी आधार हाउसिंग फाइनेंस (Aadhar Housing Finance) ने 5000 करोड़ रुपये का आईपीओ लाने का फैसला किया है. कंपनी ने अपने आईपीओ से संबंधित ड्राफ्ट पेपर बाजार नियामक सेबी (SEBI) के पास फाइल कर दिए हैं.
1000 करोड़ के फ्रेश इक्विटी शेयर और 4000 करोड़ का ओएफएस
जानकारी के मुताबिक, आधार हाउसिंग फाइनेंस के आने वाले आईपीओ में 1000 करोड़ के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे. इसके अलावा 4000 करोड़ रुपये ऑफर फॉर सेल (OFS) में जारी किए जाएंगे. इस ओएफएस में प्रमोटर बीसीपी टोपको (BCP Topco) 7 पीटीई अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे. बीसीपी टोपको ब्लैकस्टोन की सहयोगी कंपनी है. उनकी फिलहाल आधार हाउसिंग फाइनेंस में 98.7 फीसदी हिस्सेदारी है.
दिग्गज इनवेस्टमेंट कंपनी ब्लैकस्टोन का है समर्थन
ब्लैकस्टोन दुनिया की सबसे बड़ी इनवेस्टमेंट कंपनियों में से एक है. बीसीपी टोपको को ब्लैकस्टोन के संसाधनों, संबंधों और विशेषज्ञता से लाभ पहुंचता है. आधार हाउसिंग फाइनेंस इस आईपीओ से आने वाले पैसों का इस्तेमाल भविष्य की पूंजी जरूरतों और कॉरपोरेट उद्देश्यों को पूरा करने के लिए करेगी.
लो इनकम हाउसिंग सेगमेंट की बड़ी खिलाड़ी है कंपनी
आधार हाउसिंग कंपनी का फोकस लो इनकम हाउसिंग सेगमेंट की तरफ रहता है. यह कंपनी 15 लाख रुपये से कम कीमत वाले हाउसिंग लोन पर काम करती है. सितंबर, 2023 में खत्म हुई छमाही में कंपनी के एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) और नेट वर्थ अन्य हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों के मुकाबले सबसे ज्यादा थे. कंपनी कई तरह के लोन प्रोडक्ट चलाती है. इनमें घर खरीदने के अलावा, निर्माण और घरों में सुधार करने के लोन शामिल हैं. इसके अलावा कंपनी कमर्शियल प्रॉपर्टी के निर्माण एवं खरीदने के लिए लोन ऑफर करती है. कंपनी का पूरा ध्यान आर्थिक रूप से कमजोर और लोअर मिडिल इनकम कस्टमर्स पर रहता है. आधार हाउसिंग फाइनेंस की 471 ब्रांच और 91 सेल्स ऑफिस हैं.
क्रिसिल के मुताबिक 2023 में सबसे ज्यादा लाइव अकाउंट थे
क्रिसिल के आंकड़ों के आसार, कंपनी के पास वित्त वर्ष 2023 में सबसे ज्यादा लाइव अकाउंट थे. कंपनी के कर्ज देने का औसत प्रति लोन 9 लाख रुपये है. कंपनी के आईपीओ के लिए आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स, कोटक महिंद्रा कैपिटल, नोमुरा फाइनेंशियल एंड सिक्योरिटीज (इंडिया) और एसबीआई कैपिटल को बुक रनिंग लीड मैनेजर बनाया गया है.
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.
ये भी पढ़ें
RBI Action: आरबीआई की सख्ती का अगला निशाना बनी बजाज हाउसिंग फाइनेंस, रिजर्व बैंक ने ठोका जुर्माना
[ad_2]
Source link