Home Business 85 स्टूडेंट्स को 1 करोड़ रुपये का पैकेज, 63 को विदेशों में नौकरियां, आईआईटी ने मचा दिया धमाल

85 स्टूडेंट्स को 1 करोड़ रुपये का पैकेज, 63 को विदेशों में नौकरियां, आईआईटी ने मचा दिया धमाल

0
85 स्टूडेंट्स को 1 करोड़ रुपये का पैकेज, 63 को विदेशों में नौकरियां, आईआईटी ने मचा दिया धमाल

[ad_1]

IIT Bombay: देश के दिग्गज तकनीकी संस्थान आईआईटी (IIT) के छात्रों के लिए स्वप्न हैं. इनमें पढ़कर लाखों छात्र अपनी जिंदगी संवारने के सपने देखते हैं. आईआईटी से बड़े-बड़े पैकेज (Big Package) की नौकरियां हासिल करना आम बात हो चली है. इस साल हाल ही में खबर आई थी कि आईटी सेक्टर की कंपनियां इस साल ग्लोबल मंदी (Global Recession) के चलते कम संख्या में रिक्रूटमेंट कर रही हैं. मगर, आईआईटी बॉम्बे (IIT Bombay) ने सारे अनुमानों को धता बताते हुए इस साल जबरदस्त पैकेज स्टूडेंट्स को दिलवाए हैं. अभी तक प्राप्त जानकारी में इस प्रतिष्ठित संस्थान से लगभग 85 स्टूडेंट को लगभग 1 करोड़ रुपये के पैकेज वाली नौकरियां और 63 को विदेशी जॉब मिल चुके हैं.

1340 ऑफर दिए गए, 1,188 स्टूडेंट को प्लेसमेंट मिला

जानकारी के अनुसार, आईआईटी बॉम्बे के 63 छात्रों को विदेशी कंपनियों ने जॉब ऑफर दिए हैं वहीं, कैंपस प्लेसमेंट (Campus Placement) के दौरान 85 स्टूडेंट को एक करोड़ रुपये से ज्यादा के ऑफर अब तक मिल चुके हैं. 30 दिसंबर 2023 तक कंपनियों द्वारा 1340 ऑफर दिए गए इनकी मदद से 1,188 स्टूडेंट को प्लेसमेंट मिल चुका है. मुंबई स्थित इस प्रतिष्ठित आईआईटी में एक्सेंचर, कोहेसिटी, एयरबस, एप्पल, एयर इंडिया, आर्थर डी लिटिल, बजाज, बार्कलेज, डा विंची, डीएचएल, फ़ुलर्टन, फ्यूचर फर्स्ट, ग्लोबल एनर्जी एंड एनवीरोन और गूगल जैसी दिग्गज कंपनियां कैंपस प्लेसमेंट में हिस्सा ले चुकी हैं. 

इंजीनियरिंग, आईटी एवं फाइनेंस सेक्टर में सबसे ज्यादा नौकरियां 

आईआईटी से मिली सूचना के मुताबिक, अभी तक इंजीनियरिंग एवं टेक्नोलॉजी, आईटी एवं सॉफ्टवेयर, फाइनेंस एवं बैंकिंग, फिनटेक, मैनेजमेंट कंसल्टिंग, डाटा साइंस एवं एनालिटिक्स, रिसर्च एवं डेवलपमेंट और डिजाईन सेक्टर में सबसे ज्यादा नौकरियां दी गई हैं. आईआईटी बॉम्बे ने बताया कि सबसे ज्यादा विदेशी नौकरियां जापान, ताइवान, दक्षिण कोरिया, नीदरलैंड्स, सिंगापुर और हांगकांग की कंपनियों ने दीं.

पहले फेज में लगभग 388 घरेलू एवं विदेशी कंपनियों ने हिस्सा लिया

साल 2023-24 प्लेसमेंट सत्र के पहले फेज में लगभग 388 घरेलू एवं विदेशी कंपनियों ने हिस्सा लिया. इसके अलावा सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों (PSU) ने भी प्लेसमेंट सीजन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. इस दौरान कंपनियों ने स्टूडेंट से वर्चुअल और फेस टू फेस मीटिंग कीं.

ये भी पढ़ें 

Mobikwik IPO: मोबिक्विक लाएगी 700 करोड़ रुपये का आईपीओ, सेबी को सौंपा प्रस्ताव, 1900 करोड़ था पहली बार साइज

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here