Home Business स्पेशल कारोबार में उछला बाजार, सेंसेक्स ने लगाई 14 सौ अंक की छलांग

स्पेशल कारोबार में उछला बाजार, सेंसेक्स ने लगाई 14 सौ अंक की छलांग

0
स्पेशल कारोबार में उछला बाजार, सेंसेक्स ने लगाई 14 सौ अंक की छलांग

[ad_1]

Share Market Opening 2 March: घरेलू शेयर बाजार में आज शनिवार को स्पेशल कारोबार हो रहा है. अमूमन शनिवार को बंद रहने वाले बाजार में आज खुलते ही जबरदस्त मोमेंटम देखा गया. एक दिन पहले बाजार में आई जबरदस्त रैली का क्रम आज भी बरकरार दिख रहा है. बाजार में कारोबार शुरू होते ही सेंसेक्स 14 सौ अंक से ज्यादा उछल गया.

बाजार खुलने से पहले के संकेत

बाजार शुरुआत से ही शानदार तेजी के संकेत दे रहा था. प्री ओपन सेशन में बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स जहां 15 सौ अंक से ज्यादा के फायदे में था, वहीं एनएसई का निफ्टी50 इंडेक्स 2 फीसदी से अधिक की तेजी में था. गिफ्ट सिटी में निफ्टी का वायदा 60 अंक से ज्यादा के प्रीमियम के साथ 22,510 अंक के पार निकला हुआ था.

नए रिकॉर्ड पर सेंसेक्स-निफ्टी

जैसे ही बाजार में कारोबार की शुरुआत हुई, दोनों प्रमुख सूचकांकों ने जबरदस्त छलांग लगा दी. सुबह 9 बजकर 25 मिनट पर सेंसेक्स 1,328 अंक (1.83 फीसदी) की बढ़त लेकर 73,830 अंक के पास कारोबार कर रहा था. निफ्टी 390 अंक (1.77 फीसदी) उछलकर 22,372 अंक पर था. दोनों सूचकांक आज के स्पेशल कारोबार में अपना-अपना नया ऐतिहासिक उच्च स्तर छूने में कामयाब रहे हैं.

जीडीपी के आंकड़ों के बाद रैली

इससे पहले शुक्रवार को जीडीपी के शानदार आंकड़े के बाद बाजार ने जबरदस्त छलांग लगाई थी. शुक्रवार को सेंसेक्स 1,245.05 अंक यानी 1.72 फीसदी की तेजी के साथ 73,745.35 अंक पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी 355.95 अंक यानी 1.62 फीसदी की छलांग लगाकर 22,338.75 अंक पर रहा था.

डिजास्टर रिकवरी साइट की टेस्टिंग

शनिवार को घरेलू शेयर बाजारों में आम तौर पर अवकाश रहता है. हालांकि कुछ ही दिनों के अंतराल में यह दूसरा मौका है, जब शनिवार को भी बाजार खुला हुआ है. आज बाजार में स्पेशल लाइव ट्रेडिंग सेशन हो रहा है. यह ट्रेडिंग डिजास्टर रिकवरी साइट के जरिए हो रही है. डिजास्टर रिकवरी साइट को किसी आपात स्थिति में भी बाजार को सुचारू रूप से चलाते रहने के लिए तैयार किया गया है. इसकी टेस्टिंग के लिए इक्विटी और डेरिवेटिव दोनों सेगमेंट में ट्रेड हो रहा है.

आज बाजार में दो सेशन का कारोबार

स्पेशल कारोबार में बाजार में दो सेशन होने वाला है. पहला सेशन 9 बजकर 15 मिनट पर शुरू हुआ है. पहले सेशन की टाइमिंग 10 बजे तक है. उसके बाद बाजार 11 बजकर 30 मिनट पर फिर से दूसरे सेशन के लिए खुलेगा, जो 12 बजकर 30 मिनट तक चलेगा.

जनवरी में भी शनिवार को खुला था बाजार

इससे पहले डिजास्टर रिकवरी साइट की टेस्टिंग के लिए 20 जनवरी का समय तय किया गया था. 20 जनवरी भी शनिवार को ही पड़ रहा था. हालांकि 22 जनवरी यानी अगले सोमवार को अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन के कारण बाजार में छुट्टी घोषित हो गई थी, जिसके चलते 20 जनवरी को पूरे सेशन का कारोबार हुआ था. इस तरह डेढ़ महीने से कम समय में यह दूसरा मौका है, जब शनिवार को बाजार में कारोबार हो रहा है.

ये भी पढ़ें: म्यूचुअल फंडों की तेज हुई डिमांड, लगातार 35वें महीने बढ़ा निवेश

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here